UP News : उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है। ऐसे में AMU एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। दरअसल AMU के एक प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने महिलाओं और छात्रों के नाम से झूठी शिकायतें अपनी एक अन्य सहयोगी प्रोफेसर के खिलाफ भेजी। इन शिकायतों में प्रोफेसर पर छात्रों को परेशान करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।
सीसीटीवी से खुली सारी सच्चाई
इस मामले में तब नया मोड़ आया जब विश्वविद्यालय प्रशासन को लगातार ऐसी झूठी शिकायतों की सूचना मिली। जब ये शिकायतें बहुत अधिक संख्या में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पहुंचने लगीं, तो प्रशासन ने गंभीरता से मामले को देखा और पुलिस से जांच करने की मांग की। पुलिस ने जांच में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता लगाया कि प्रोफेसर खुद डाकघर जाकर ये झूठी शिकायतें भेज रहे थे। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत प्रोफेसर को नोटिस जारी किया और उनसे जवाब मांगा। लेकिन जब वह जवाब देने में असफल रहे तो उन्हें निलंबित कर दिया गया। साथ ही, उन्हें यह चेतावनी दी गई कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वह जिले से बाहर नहीं जा सकते। इधर, दूसरे प्रोफेसर (जिसके खिलाफ शिकायत की जा रही थी) को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
गलत तरीके से की जा रही थी शिकायत
AMU प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हए बताया कि, रसायन विभाग के प्रोफेसर के द्वारा दूसरे प्रोफेसर की गलत तरीके से शिकायत की जा रही थी। इसको लेकर उनसे जवाब मांगा गया था। प्रोफेसर के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस पूरी घटना से AMU में हलचल पैदा हो गई है जिसके बाद छात्रों और शिक्षकों के बीच भी कई तरह की चर्चाएं हो रही है। UP News
गोरखपुर मंदिर में CM योगी ने चढ़ाई पहली खिचड़ी, प्रदेशवासियों से की खास अपील
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।