UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुख्यात अपराधी पुलिसवालों के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर पार्टी करते हुए रील बना रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिसवालों के साथ जो कुख्यात आरोपी रील बनाकर पार्टी करते हुए नजर आ रहा है वो गोवर्धन थाने के टॉप-10 साइबर अपराध की सूची में शामिल है। अब साइबर आपराधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है।
आरोपी और दारोगा कर रहे थे पार्टी
दरअसल जिस अपराधी के थाने समेत शहर में पोस्टर लगे हैं उसी के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर दो दारोगा बड़े आराम से पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। एसएसपी ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी और दोनों दारोगा को सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। कहा जा रहा है कि देवसेरस गांव के वांछित अभियुक्त शाहिद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह और साकिर नाम का अपराधी दोनों सब इंस्पेक्टर्स के साथ एक होटल में बैठकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद ये पूरा मामला चर्चाओं का विषय बन गया है।
पुलिस ने लिया आरोपियों पर एक्शन
हालांकि वायरल हो रहा वीडियो हफ्ते भर पुराना बताया जा रहा है। इस बीच जब मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरोपियों पर एक्शन लिया। वायरल वीडियो में गोवर्धन थाने के उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव तथा अनुज कुमार तिवारी गोवर्धन क्षेत्र के देवसेरस गांव के दो शातिर वांछितों शाहिद व साकिर के साथ रेस्तरां में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो खुद वांछित अभियुक्त शाहिद ने बनाया था जिसमें पहले वो खुद के बाल संवारता हुआ दिख रहा है और फिर अपने साथी साकिर को दिखाते हुए दोनों दरोगाओं पर भी कैमरा घुमाता हुआ दिख रहा है।
मामले को लेकर एसपी ने क्या कहा? UP News
बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी ने पहले 20 सेकेंड का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लगाया और कुछ समय बाद डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक लोगों ने इस वीडियो को सेव करके पोस्ट करना शुरू कर दिया। जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद एसएसपी ने दोनों दरोगा पर कार्रवाई की। गौरतलब है कि जिन अपराधियों के साथ गोवर्धन थाने के दो दरोगा रेस्टोरेंट में पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं, उनमें से एक शाहिद कोसीकलां थाने में धोखाधड़ी के संबंध में दर्ज मुकदमे में वांछित है। मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि, मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल में नाम लिखवाने गई मासूम आई करंट की चपेट में, सभी स्टाफ सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।