Thursday, 5 December 2024

सामूहिक विवाह योजना में फिर हुआ “खेला”, केवल योजना का लाभ ले रहे वर वधू

UP News : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। उत्तर…

सामूहिक विवाह योजना में फिर हुआ “खेला”, केवल योजना का लाभ ले रहे वर वधू

UP News : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। उत्तर प्रदेश की इस योजना में एक बार फिर से फर्जीवाड़ा सामने आया है। उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बार फिर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली की गई है। इस दौरान किसी दुल्हन ने खुद से अपनी मांग भर ली तो किसी ने सात फेरे ही नहीं लिए। इसके साथ ही शादी के दौरान कहीं भी मंडप नजर नहीं आया।

UP News

झांसी में सोमवार को आयोजित किए गए सामूहिक विवाह समारोह को अहमियत नहीं दी गई। यहां सरकारी योजना का फायदा धोखे से लेने का खेल चल रहा है। झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय में सोमवार को हुए विवाह समारोह में 96 जोड़े शामिल हुए। यहां एक बार फिर फर्जीवाड़ा सामने आया है। क्योंकि जब शादी हो रही थी तो दुल्हन ने खुद से अपनी मांग भर ली है। इसके अलावा कई जोड़ों ने सात फेरे ही नहीं लिए, जिसके बाद से फर्जीवाड़ा होने की बात सामने आ रही है। वहीं जब इस बारे में समाज कल्याण अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा मामला नजर नहीं आ रहा है।

विवाह समारोह में लाभ के लिए हो रही शादी

आपको बता दें कि शादी समारोह में शामिल वर वधु से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां तो वह सिर्फ दिखावे के लिए शादी कर रहे हैं। असल शादी तो बाद में धूमधाम से होगी। इतना ही नहीं उन्हें इसका कोई मलाल भी नहीं है, वह कहते हैं कि जयमाला तो दो बार हो सकती है और उनका फॉर्म भर गया है। शादी समारोह में सबसे पहले वर-वधु को मंच के पास बुलाया गया। इसके बाद समाज कल्याण अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वर-वधु ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। जय माला पहनाने के बाद सभी जोड़ों को अग्नि के आगे सात फेरे और मांग भरने की रस्म पूरी करने के लिए बुलाया गया। रस्में शुरू हुई ही थीं कि तभी कुछ जोडे़ धीरे-धीरे वहां से खिसक लिए और दूर जाकर बैठ गए।

बाद में धूमधाम से होगी शादी

शक होने पर वर वधू से पूछा गया तो उनमें से किसी ने बताया कि उनकी शादी अगले महीने है तो किसी का कहना था कि दो महीने बाद वो धूमधाम से शादी करेंगे। सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने फॉर्म भर दिया है। जिसके लिए उन्होंने केवल जयमाला एक दूसरे को पहनाई है, न कि पूरी शादी की है उनका कहना था कि जयमाला तो दो बार जाती है। शादी की रस्में बीच में छोड़कर इधर-उधर बैठे वर-वधु की नजर कैमरे पर पड़ी तो वह अपना मुंह छिपाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच गए और दिखावे के लिए खानापूर्ति करने लगे। इन्हीं में कुछ ने तो स्वयं ही अपने से हांथ सिंदूर लेकर अपनी मांग भर ली।

पहले भी हो चुका है फर्जीवाड़ा

आपको बता दें कि इससे पहले बीती 27 फरवरी को झांसी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में सामूहिक विवाह समारोह में ‘बड़ा खेला’ सामने आया था। इस दौरान दूल्हे के नहीं आने पर एक दुल्हन की शादी उसके जीजा से ही करा दी गई थी। पहले तो प्रशासन मानने को तैयार नहीं था, लेकिन बाद में समाज कल्याण विभाग की ओर से जांच के आदेश दिए गए और दुल्हन को मिला सारा सामान वापस ले लिया गया था।

यूपी के किसानों के लिए बड़ी खबर, सोलर पंप पर अब मिलेगी सब्सिडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post