Saturday, 11 January 2025

खाकी का रौब! दरोगा ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, Viral Video पर उठे सवाल

UP News :  उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक…

खाकी का रौब! दरोगा ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, Viral Video पर उठे सवाल

UP News :  उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक दारोगा बेल्ट से एक युवक की जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहा है।

पुलिस की बर्बरता का वायरल हो रहा ये वीडियो बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी एक युवक की जमकर पिटाई कर रहा है वहीं पास में एक अन्य पुलिसकर्मी वर्दी में खड़ा दिखाई दे रहा है। इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं।

वीडियो बताया जा रहा है पुराना

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 2 महीने पहले का बताया जा रहा है लेकिन ये वीडियो इंटरनेट पर अभी वायरल हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो 9 सितंबर 2024 का है, जब बकेवर क्षेत्र के निवासी ने थाने में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि उसका बेटा शराब के नशे में अपने पिता और बहन के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है।

दारोगा को कर दिया गया लाइन हाजिर

इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि, वीडियो के संबंध में सीओ भरथना के माध्यम से जांच कराई गई है। जांच के बाद दारोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर पुलिस की निंदा कर रहे हैं। UP News

यूपी में पुरुष टेलर ना ले सकेंगे महिला का नाप, ना जिम में ट्रेनिंग 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post