UP News : उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक दारोगा बेल्ट से एक युवक की जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहा है।
पुलिस की बर्बरता का वायरल हो रहा ये वीडियो बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी एक युवक की जमकर पिटाई कर रहा है वहीं पास में एक अन्य पुलिसकर्मी वर्दी में खड़ा दिखाई दे रहा है। इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों के जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं।
यूपी पुलिस के दरोगा जी बेल्ट ट्रीटमेंट दे रहे हैं !!
6 सेकेंड में 10 बार बेल्ट मारने का रिकॉर्ड बनाने वाले वाले दरोगा जी जगदीश भाटी को SSP ने चार्ज से हटा दिया है। मामला जिला इटावा का है। pic.twitter.com/2iI8eVys03
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 8, 2024
वीडियो बताया जा रहा है पुराना
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 2 महीने पहले का बताया जा रहा है लेकिन ये वीडियो इंटरनेट पर अभी वायरल हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो 9 सितंबर 2024 का है, जब बकेवर क्षेत्र के निवासी ने थाने में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि उसका बेटा शराब के नशे में अपने पिता और बहन के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है।
दारोगा को कर दिया गया लाइन हाजिर
इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि, वीडियो के संबंध में सीओ भरथना के माध्यम से जांच कराई गई है। जांच के बाद दारोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर पुलिस की निंदा कर रहे हैं। UP News
यूपी में पुरुष टेलर ना ले सकेंगे महिला का नाप, ना जिम में ट्रेनिंग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।