Wednesday, 25 December 2024

मुख्तार अंसारी की मौत का खुला राज? जहर से नहीं इस वजह से हुई मौत

UP News : उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई थी। मुख्तार…

मुख्तार अंसारी की मौत का खुला राज? जहर से नहीं इस वजह से हुई मौत

UP News : उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई थी। मुख्तार अंसारी के परिवार वालों ने जेल प्रशासन पर स्लो पॉइजन देकर मरने का आरोप लगाया था। अब वहीं इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें बताया गया है मुख्तार अंसारी की मौत जहर से नहीं हुई थी। दरअसल मुख्तार अंसारी के मरने के बाद मजिस्ट्रियल जांच कराई गई थी। जिसमें जिलाधिकारी ने शासन को रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें मौत का कारण जहर नहीं बल्कि हार्ट अटैक बताया गया है।

जांच में खुला राज UP News

आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्तार अंसारी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्टअटैक की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही कहा बताया गया कि प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के परिजनों को कई नोटिस भेजे, लेकिन वो जवाब देने के लिए हाजिर नहीं हुए है। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत की जांच एडीएम वित्त राजस्व राजेश कुमार को सौंपी।

ADM वित्त राजेश कुमार ने लेटर जारी करते हुए बताया कि गाजीपुर के रहने वाले मुख्तार अंसारी की 28 अप्रैल को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में मौत हो गई थी। इसके बाद मेरे द्वारा मजिस्ट्रियल जांच जारी की जा रही है। इस संबंध में जिस भी व्यक्ति को लिखित, मौखिक, साक्ष्य बयान प्रस्तुत करना हो तो वह 15 अप्रैल 2024 तक किसी भी दिन मेरे ऑफिस में आकर अपने बयान दे सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्तार के किसी परिजन ने कोई बयान नहीं दिया है। UP News

राष्ट्रीय लोक अदालत में 334608 वादों का निस्तारण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post