UP News : जैसे-जैसे गर्मी का सितम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में बिजली की किल्लत होने शुरू होने लगी है। बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन ने राज्य के 19 जिलों में बिजली की सप्लाई का नया रोस्टर जारी कर दिया है। जिसके अनुसार जरूरत पड़ने पर तहसील और नगर पंचायत के इलकों में 2.30 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। जानकारी के अनुसार यह कटौती दो चरणों में की जाएगी। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी के साथ ही इस बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ेगा। इसके अलावा लोगों को पहले ही पानी की समस्या से निपटने की तैयारी करने की बात भी कही जा रही है।
सुबह और शाम होगी बिजली की कटौती
उत्तर प्रदेश में होने वाली बिजली कटौती के बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग ने बताया कि, एक बार में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक बिजली की कटौती नहीं की जाएगी। सुबह और शाम के समय में बिजली की कटौती हो सकती है। तहसील मुख्यालयों पर रोजाना सुबह 6:10 से 7:10 बजे तक और शाम 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक कुल 2.30 घंटे बिजली कटौती होगी। वहीं इन जिलों के नगर पंचायत वाले इलाकों में रोजाना सुबह 6 से 7:30 बजे तक और शाम को 4:15 से 5:15 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
इन जिलों में होगी बिजली कटौती
जारी किए गए रोस्टर के मुताबिक जिन जिलों में बिजली कटौती की जाएगी उसकी सूची जारी की जाएगी। इसमें अंबेडकरनगर, बहराइच, बाराबंकी, बदायूं, गोंडा, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, अमेठी, बलरामपुर, बरेली, अयोध्या, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, श्रावस्ती और सुलतानपुर जैसे जिले शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में मार्च महीने तक कम गर्मी होने के चलते कई इलाकों में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही थी। लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए फिर से पूरे उत्तर प्रदेश में रोस्टर की व्यवस्था लागू की जाएगी।
UP News
रामलला के भक्तों के लिए खुशखबरी, यात्रियों के समय की होगी अब बचत
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।