UP News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक होमगार्ड और किसान के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिससे गुस्साए किसान ने होमगार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
UP News
मामला थाना सिरसागंज के नगला खुशहाली गांव का बताया जा रहा है। जहां एक होमगार्ड अपनी खेत में काम कर रहा था। तभी गांव का किसान भी ट्रैक्टर लेकर वहां आया। जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। जिससे गुस्साए किसान ने न आव देखा न ताव और सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे रौंद डाला। आनन फानन में होमगार्ड को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
पैसे के चलते गई जान
मृतक की पहचान 36 वर्षीय सर्वेश के रूप में की गई है जो खुशहाली गांव का निवासी था। जानकारी के मुताबिक मृतक होमगार्ड के पद पर जिला मुख्यालय में तैनात था। बताया जा रहा है कि मृतक ने गांव के एक व्यक्ति से कुछ पैसे उधार लिए थे। जब होमगार्ड अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी किसान सर्वेश से पैसा वसूलने के लिए अपने ट्रैक्टर से खेत पर आ धमका और उससे अपने पैसे मांगने लगा। देखते ही देखते दोनों में विवाद होने लगा। जिसके बाद किसान ने नीचे खड़े सर्वेश को ट्रेक्टर से कुचल डाला जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में घायल सर्वेश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले को लेकर जिला के एसपी ने बताया कि होमगार्ड सर्वेश कुमार की विवाद के चलते ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई है। फिलहाल इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई करनी जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के इस जिले में चल रहा था दूध का काला खेल, एफडीए की टीम ने मारा छापा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।