Wednesday, 20 November 2024

उत्तर प्रदेश में तबादलों की बयार, 10 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार धड़ाधड़ आईएएस और आईपीएस (IAS and IPS) अधिकारियों पर तबादला एक्सप्रेस चला रही…

उत्तर प्रदेश में तबादलों की बयार, 10 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार धड़ाधड़ आईएएस और आईपीएस (IAS and IPS) अधिकारियों पर तबादला एक्सप्रेस चला रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशाशनिक फेरबदल किया गया है। दरअसल रविवार की देर शाम को 10 बड़े IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। योगी सरकार इधर-उधर किए गए बड़े अफसरों में वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह को प्रतीक्षारत रखा गया है। जबकि नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति के सचिव और विशेष सचिव का ट्रांसफर किया गया है।

योगी सरकार का बड़ा फैसला

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के को इधर-उधर किया जा रहा है। ऐसे में रविवार की देर शाम को भी उत्तर प्रदेश के 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं जबकि सीनियर आईएएस व एसीएस फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज, इन्वायरनमेंट मनोज सिंह को शासन ने अचानक उनके पद से हटा दिया है। जहां कई आईएएस अधिकारी अब से नई जिम्मेदारी संभालंगे वहीं राज शेखर समेत कई आईएएस अधिकारियों के विभागों की छंटनी की गई है।

प्रणेता ऐश्वर्या को हटाकर यूपी एग्रो भेजा गया

नमामि गंगे की विशेष सचिव प्रणेता ऐश्वर्या को हटाकर यूपी एग्रो भेजकर अनिल कुमार तृतीय और अनिल गर्ग को ज्यादा चार्ज से नवाजा गया। अनिल कुमार तृतीय श्रम एवं सेवायोजन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव थे। उन्हें इन जिम्मेदारियों के साथ ही वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अनिल गर्ग जोकि सिंचाई एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ ही स्टेट नोडल ऑफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यहां देखें लिस्ट…

UP IAS Transfer: यूपी में दस सीनियर अफसरों का किया गया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

कंचन सरन को बनया गया राज्य महिला आयोग का सचिव  UP News

विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और उत्तर प्रदेश के शासन तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक और उत्तर प्रदेश जल निगम की जिम्मेदारी संभाल रही प्रणेता एश्वर्या को उत्तर प्रदेश एग्रो का प्रबंध निदेशक बना दिया गया है।  खाद्य एवं रसद विभाग और विधिक बाट माप विज्ञान की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभाष कुमार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति का विशेष सचिव, यूपी जल निगम का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी को नगर विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया। आगरा मंडल की अपर आयुक्त डॉ. कंचन सरन को राज्य महिला आयोग का सचिव बनाया गया है। UP News

रोडवेज बस में पैसेंजर-कंडक्टर के बीच जमकर हंगामा, बात पहुंची लात तक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post