Saturday, 4 January 2025

यूपी के बिजली बकायेदारों को नए साल में बंपर छूट, योगी ने दिया तोहफा

UP News : नए साल में यूपी के उन लोगों को फायदा मिलने जा रहा है जो पहले चरण में…

यूपी के बिजली बकायेदारों को नए साल में बंपर छूट, योगी ने दिया तोहफा

UP News : नए साल में यूपी के उन लोगों को फायदा मिलने जा रहा है जो पहले चरण में एकमुश्त योजना का फायदा नहीं ले पाए थे। वो वो अब नए साल में फिर से लाई जा रही इस एकमुश्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। पहले चरण में आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी। और बहुत से लोग बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए एकमुश्त योजना का लाभ नहीं ले पाए थे। नए साल में ऐसे लोगों को बिजली बकाया बिल जमा करने का एक और मौका मिल रहा है। सरचार्ज में छूट के लिए दूसरा चरण 15 जनवरी तक चलाया जाएगा।

तीन चरणों में लागू किया जाएगा 

सरचार्ज में छूट के लिए ये जो एकमुश्त योजना योगी सरकार लाई है, ये उन उपभोक्ताओं को नजर में रखकर लाया गया है जो बिजली बिल बकाया जमा करने में चूक गए थे। इस योजना कोे तीन चरणों में लागू किया गया है। पहला चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर, 1 जनवरी से 15 जनवरी तक दूसरा चरण और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। एकमुश्त योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त पैसा जमा करने के साथ किस्तों में इसका भुगतान करने का आॅप्शन मिलता है। इससे जहां उपभोक्ताओं को फायदा होगा वहीं सरकारी धन भी आसानी से जमा हो जाता है।

एकमुश्त योजना का लाभ लेने का तरीका

जिस किसी उपभोक्ता को इस एकमुश्त योजना का लाभ लेना हो उसके पास दो रास्ते हैं। सबसे पहले उसे अपने नजदीकी विद्युत केंद्र या विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 30 सितंबर तक बिजली बिल के मूल बकाए का 30 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। उपभोक्ताओं को इसी तारीख तक के बकाए 30 सितंबर 2024 तक बकाया बिल के सरचार्ज में छूट मिलेगी। 1 किलोवाट भार के 5 हजार रुपये तक मूल बकाया वाले घरेलू उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 80 फीसदी की छूट मिलेगी जबकि किस्तों में भुगतान पर 65 फीसदी छूट मिलेगी। एक किलोवाट और 5 हजार से ज्यादा मूल बकाए वालों को एकमुश्त में 60 फीसदी और किश्तों में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। योजना का लाभ सरकार ने उपभोक्ताओं को नए साल के तोहफे के रूप में दिया है। UP News

नोएडा को मिला डीयर पार्क का तोहफा, एनजेडए ने दी मंजूरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post