UP News : उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने का जो बच्चे सपना देख रहे है, उनका ये सपना जल्द पूरा होगा। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के पांच नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं कानपुर देहात और ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है, पहले वहा सिर्फ 50 सीटे थी अब 100 कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में 1100 से ज्यादा हुई एमबीबीएस सीटें UP News
इसे लेकर एक बयान में कहा गया है कि इससे 600 नई एमबीबीएस सीटें नई जारी की गई, जिससे राज्य में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कुल नई सीटों की संख्या 1,200 कर दी गई हैं। बयान में कहा गया है कि अब राज्य में कुल 11,200 एमबीबीएस सीटें हैं, जिनमें 5,150 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में और 6,050 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए रखी गई ।
उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से इस संबंध में बातचीत की थी, जिसके बाद मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल्स ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) में अपील दर्ज कराई थी। इसके बाद पहली अपील में सात मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दी गई है।
इन 5 मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं सीटें
इस बारे में जानकारी देते हुए महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने कहा, “विभाग ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एक अपील की थी , जिसके बाद औरैया, चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी और कौशांबी में स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों को बढ़ाने की मांग की थी, इसी के साथ हमने कानपुर देहात और ललितपुर में एमबीबीएस सीटों को 50 से बढ़ाकर 100 करने की अनुमति मांगी है। मंत्रालय ने इन सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों को मजूंरी दी है, जिससे 600 एमबीबीएस सीटें और बढ़ गई हैं”
इन कॉलेजों को मिल चुकी हैं सीटें UP News
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए 12 मेडिकल कॉलेजों को 1200 नई सीटें दी हैं। इसके साथ ही पीपीपी मोड पर स्थापित अजय सांगल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस शामली और केएमसी मेडिकल कॉलेज महाराजगंज को 150-150 व श्री सिद्धि विनायक मेडिकल कॉलेज संभल को 50 सीटें इस शैक्षणिक सत्र में मिल चुकी हैं। UP News
फर्जी पासपोर्ट पर भारत में रह रहा था तिब्बती, पुलिस ने धर दबोचा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।