UP News : उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी परीक्षा होने वाली है। आप इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश सरकार की अग्नि परीक्षा भी मान सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल को सात साल हो गए हैं। इन सात सालों में उत्तर प्रदेश सरकार की इतनी बड़ी परीक्षा कभी भी नहीं हुई है जितनी बड़ी परीक्षा अब होने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी परीक्षा सोमवार 13 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की यह परीक्षा पूरे 45 दिन तक चलेगी।
क्या उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी परीक्षा?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश में होने वाला महाकुंभ का यह मेला दुनिया भर का बहुत बड़ा आयोजन है। उत्तर प्रदेश के महाकुंभ के मेले में दुनिया भर से 50 करोड़ श्रद्धालु आने वाले हैं। इतने बड़े आयोजन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी परीक्षा है। यह परीक्षा तब और भी कठिन हो जाती है जब अनेक आतंकी संगठन इस आयोजन में गडबड़ी करने की पहले ही धमकी दे चुके हैं। इस आयोजन को पूरी सुरक्षा शांति तथा शालीनता के साथ पूरा कराना उत्तर प्रदेश सरकार की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से विधिवत शुरू होकर 45 दिनों तक चलेगा। इन 45 दिनों में उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतिदिन परीक्षा देनी पड़ेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कर ली है परीक्षा की पूरी तैयारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परीक्षा को शत-प्रतिशत नम्बरों से पास करने की पूरी तैयारी कर ली है। पूरे महाकुंभ क्षेत्र को अभेद सुरक्षा कवच के बीच में स्थापित कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के भारी इंतजाम उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले ही पूरे कर लिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज को जोड़ने वाले सात मार्गों तथा सीमावर्ती जिलों में अभेद्य सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रयागराज के चारों तरफ अभेद्य सुरक्षा का एक चक्रव्यूह बनाए जाने के निर्देश के बाद इसके पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज को जोडऩे वाले सभी सात सड़क मार्गों तथा उन पर पड़ने वाले आठ जिलों में आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग एवं फ्रिस्किंग किए जाने के लिए 102 मोर्चे बनाए गए हैं। यहां 1026 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी तथा 76 महिला आरक्षी शामिल हैं। इसके अलावा 113 होमगार्ड व PRD के जवान तथा तीन सेक्शन PAC को भी तैनात किया गया है। साथ ही पांच वज्र वाहन, 10 ड्रोन एवं 4 एंटी सबोटाज टीम (AS चेक टीम) द्वारा लगातार 24 घंटे इन मार्गों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस दृढ़ संकल्पित है।
जमीन से लेकर पानी के अंदर तक भारी सुरक्षा व्यवस्था
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को सुरक्षित बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। इस बार AI तकनीक को अपना हथियार बनाते हुए पुलिस ने 2700 से ज्यादा CCTV कैमरा लगा दिए हैं। मेला क्षेत्र में अब तक 123 वॉच टावर बनाए गए हैं, जहां स्नाइपर, NSG, ATS और सिविल पुलिस के जवान तैनात हैं। वॉच टावरों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इनसे दूरबीन की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा सके। UP News
बेहद चौंकाने वाला है उत्तर प्रदेश सरकार का यह बड़ा फैसला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।