UP News : पंजाब के गुरुदासपुर जिले में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स (KCF) के तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुई। पुलिस ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जिनमें दो AK-47 राइफल्स और दो ग्लॉक पिस्टल शामिल थे।
आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकवादी पंजाब के गुरदासपुर के एक पुलिस चौकी पर 19 दिसंबर को ग्रेनेड और बम फेंकने में शामिल थे। इनकी पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।
पुलिस स्टेशन में हुआ था धमाका
बता दें कि, इससे पहले 17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के बाहर भी धमाका हुआ था, जो कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स द्वारा जिम्मेदार ठहराया गया था। 19 दिसंबर को गुरदासपुर में हुए ग्रेनेड हमले का दावा भी इसी समूह ने किया था, जिसमें एक ऑटो से ग्रेनेड फेंका गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच बढ़ाई और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया था। UP News
e-PAN Card का ईमेल हो सकता है रिस्की, एक क्लिक में ही स्कैमर्स को…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।