Monday, 18 November 2024

एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार की बड़ी गाइडलाइन जारी, उत्तर प्रदेश में खत्म होंगे सवालिया निशान?

UP News : उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे चोरी के मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)…

एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार की बड़ी गाइडलाइन जारी, उत्तर प्रदेश में खत्म होंगे सवालिया निशान?

UP News : उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे चोरी के मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) सख्त हो गई थी। जिसके बाद बदमाशों को सबक सिखाने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई बदमाशों का धड़ाधड़ एनकांउटर किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकांउटर को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे थे। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश में एनकांउटर को लेकर योगी सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। योगी सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार, पुलिस की जो टीम एनकाउंटर कर रही होगी उसे बदमाश की मौत या घायल होने पर एनकाउंटर साइट की वीडियोग्राफी करानी होगी।

योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

बता दें कि उत्तर प्रदेश में धड़ाधड़ हो रहे एनकांउटर को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे। जिसके बाद योगी सरकार की तरफ से यूपी में हो रहे एनकांउटर को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। डीजीपी की ओर से इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत मुठभेड़ में अपराधी की मौत या घायल होने पर शूटआउट साइट की वीडियोग्राफी करवानी होगी। अगर मुठभेड़ में अपराधी की मौत हो जाती है तो दो डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा और उसकी भी वीडियोग्राफी होगी। इसके अलावा जिस जगह पर शूटआउट हुआ वहां फॉरेंसिक टीम भी निरीक्षण करेगी।

बदमाशों के परिजनों को तुरंत देनी होगी सूचना

डीजीपी की ओर से कहा गया है कि जिस इलाके में मुठभेड़ हुआ है, वहां की जांच स्थानीय थाने की बजाय क्राइम ब्रांच या फिर दूसरे थाने की पुलिस से कराई जाएगी। इसके अलावा एनकाउंटर में शामिल अफसरों के रैंक के ऊपर के अधिकारी ही मामले की जांच करेंगे। नई गाइडलाइन के मुताबिक मुठभेड़ में अगर बदमाश की जान चली जाती है कि तो उसके परिजनों को तुरंत इसकी सूचना दी जाएगी। वहीं पुलिस द्वारा एनकाउंटर में इस्तेमाल किए गए हथियारों को भी सरेंडर करना होगा ताकि इनकी जांच की जा सके। अगर एनकांउटर के दौरान अपराधी गंभीर रूप से घायल होते हैं, उनसे बरामद हथियारों का बैलिस्टिक परीक्षण भी कराया जाएगा।

अखिलेश यादव ने खड़े किए थे सवाल UP News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर का समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष की कई पार्टियों ने मुद्दा बनाकर सवाल दागने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए पुलिस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया था। इसे पीडीए से जोड़ते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि यूपी पुलिस इन्हीं तबके के लोगों को फर्जी एनकाउंटर में मार रही है। हालांकि यूपी पुलिस की ओर से इसका जवाब दिया गया था। UP News

ज्वैलर्स को टोपी पहनाकर रफू चक्कर हुए शातिर डकैत, लाखों का लगाया चूना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post