UP Weather Update : उत्तर प्रदेश के लोगों को पिछले कई दिनों से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में शनिवार (30 मार्च) और रविवार (31 मार्च) को अलग-अलग जिलों में बारिश के साथ-साथ लोगों को आंधी-तुफान का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समेत बुंदेलखंड, लखनऊ के अलावा कई अन्य जिलों में भी बारिश के साथ तेज हवाएं और आंधी-तूफान की संभावना बन रही है।
30 से 31 मार्च को बदलेगा मौसम
मिली जानकारी के अनुसार मध्य भारत में हुई अवस्थित प्रति चक्रवात के चलते अरब सागर में होने वाली नमी के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि 30 और 31 मार्च के बीच मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिसमें बारिश के साथ ही उत्तर प्रदेश वासियों को बिजली भी देखने को मिलेगी। साथ ही तेज हवाओं का भी सामना करना पड़ेगा।
UP Weather Update
इन जगहों पर होगी बारिश
उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ,बुंदेलखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बादल गरज चमक सकते हैं। इसके साथ ही इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और कहीं-कहीं बादल गर्जन के साथ बिजली भी गिरने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश वासियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। वहीं एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम करवट ले रहा है जिसके चलते चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवी दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात समेत महोबा झांसी ललितपुर में और इसके आसपास के इलाको में बादल गर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।
प्यार का जुनून या हवस का खेल, दो परिवार हुए बर्बाद
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।