Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक व लिपिक के 3851 पदों के लिए 12 सितंबर से तीन अक्तूबर आवेदन किए जा सकेंगे। इस सम्बन्ध में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार पूरी जानकारी जारी की है। बता दें कि केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी में शामिल हुए हैं।
Uttar Pradesh News: आवेदन के लिए देना होगा 25 रूपये शुल्क
Uttar Pradesh News: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक, अभ्यर्थी अपने पीईटी 2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर से सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को 25 रुपये शुल्क देना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क देना होगा। इसके बाद ही उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा।
Uttar Pradesh News: 10 अक्तूबर तक कर सकते हैं संशोधन
आयोग ने आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी तीन अक्तूबर राखी है। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 10 अक्तूबर तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के स्कोर के आधार पर होगी।
Uttar Pradesh News: अभ्यर्थी इन बातों का रखे ध्यान
अभ्यर्थी निर्देशों को पूरी तरह पढ़ने के बाद आवेदन करें और पूरी तरह से भरे आवेदन का प्रिंट आउट ले लें। इसे डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन व निर्धारित समय पर उपलब्ध कराना होगा।
Petrol Diesel price: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट, फटाफट करें चेक