Uttar Pradesh News बुलंदशहर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गुम हुए 35 लाख के मोबाइल फोंस बरामद किए हैं। बरामद हुए मोबाइल फोनों की संख्या 151 बताई जा रही है। खोए हुए मोबाइल फोन पाने के बाद मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल उठे।
पुलिस ने मालिकों को लौटाए मोबाइल
बुलंदशहर में बीते समय में गुम हुए मोबाइल फोन को पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से बरामद किया है। बरामद किए गए सभी फोन की कीमत 35 लाख के आसपास बताई जा रही है। कुल 151 फोनों की बरामदगी की बात सामने आ रही है। इस पूरे वर्ष में जनपद बुलंदशहर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न जगहों से जो भी फोन गुम हुए उन सभी फोनों को पुलिस ने बरामद किया है। चोरी या अन्य माध्यमों से खोए हुए फोन इसमें शामिल नहीं है। गुम और खोए हुए फोनों की बरामदगी पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया था, जिसमें आईएमआई नंबर समेत अन्य डीटेल्स मोबाइल मालिक द्वारा भर दी गई थी। पुलिस द्वारा उस जानकारी के माध्यम से ही सभी फोनों को बरामद किया गया है। इसके अलावा पैन इंडिया चल रहा एक पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर, इस पोर्टल पर भी कुछ शिकायतें दर्ज हुई थी। उन शिकायतों के दर्ज होने के बाद जो फोन बरामद हुए कुछ वह फोन भी इसमें शामिल हैं।
Uttar Pradesh News in hindi
मोबाइल मालिकों के खिल उठे चेहरे
पुलिस द्वारा पीड़ितों के मोबाइल बरामद कर उन्हें सौंपने पर मोबाइल मालिकों का चेहरा खिल गया। मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों ने यूपी पुलिस, बुलंदशहर पुलिस का खूब आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि इतनी खुशी नया मोबाइल लेने पर भी नहीं हुई थी जितना 8, महीने 6 महीने या कई महीने पहले खोए हुए मोबाइल को अब वापस पाने के बाद हो रही है। पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना कर रहे हैं।
बड़ी खबर.. 15 दिन के भीतर कर बकायादारों के भवन होंगे सील और कुर्की भी होगी
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।