Ukrainian Citizen Suicide : काशी के एक गेस्ट हाउस में यूक्रेनी नागरिक के सुसाइड करने की घटना सामने आयी, चल रहे युद्ध से काफ़ी परेशान था नागरिक

IMG 20221226 191845
UP News: Troubled youth committed suicide due to dispute with wife
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Dec 2022 12:57 AM
bookmark
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लगभग 306 दिन पूरे हो चुके हैं और इसी बीच एक Ukrainian Citizen Suicide की घटना देखने को मिली है। इस युद्ध का असर काफ़ी जगहों पर देखने को मिल रहा है। चाहे वह विश्व स्तरीय मुद्दे हो या खाद्यान से जुड़े हुए। लेकिन युद्ध ने बड़े पैमाने पर देश के नागरिकों की मानसिक स्थिति पर भी बहुत बुरा प्रहार किया है। युक्रेन से निकलने के बाद भी उनके लिए जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। वाराणसी के एक गेस्ट हाउस में ठहरे युक्रेनी नागरिक कोस्टियंटयान बेनीव ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। हालांकि उन्होंने इस घटना के पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा जिससे सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गेस्ट हाउस के संचालक ने यह बताया कि युक्रेनी नागरिक अपने देश में चल रहे युद्ध से काफ़ी आहत था और वह आस पास के लोगों से मोक्ष की बातें भी कर रहा था। बताया जा रहा है कि Ukrainian Citizen Suicide की घटना को अंजाम देने वाले नागरिक के परिवार वालों की युद्ध में मृत्यु हो चुकी है।

रूस की रहने वाली है मृतक युक्रेनी नागरिक की दोस्त

बताया जा रहा है कि Ukrainian Citizen Suicide घटना में जिस व्यक्ति ने फांसी लगाई उसकी दोस्त रूस की रहने वाली हैं और वह भी इस समय भारत आयी हुई हैं। हालांकि अभी वे तमिलनाडु में हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिल चुकी है और वे शाम तक वाराणसी पहुँचने वाली हैं। पुलिस को नारद घाट के पास स्थित भेलुपुर क्षेत्र के मुन्ना गेस्ट हाउस से कमरा नम्बर 15 के अंदर से कुछ नशीली दवाएं और सिरिंज भी बरामद की हैं। जो कि मामले (Ukrainian Citizen Suicide) को दूसरी तरफ भी मोड़ती हैं। गेस्ट हाउस संचालक ने यह भी बताया कि नागरिक रविवार को बिहार के सासाराम जाना था। लेकिन दरवाजा न खोलने पर जब अंदर देखा गया तो उसका शव लटकता हुआ मिला।
Taliban : अफगानिस्तान के महिलाओं के साथ ऐसा क्यों?
अगली खबर पढ़ें

UP News : गंगा पूर्वजों द्वारा दी गई अमूल्य धरोहर है : अनामिका चौधरी

Anamika
Ganga is an invaluable heritage given by ancestors: Anamika Chowdhary
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Dec 2022 05:53 PM
bookmark
वाराणसी। गंगा भगवान राम के पूर्वज भागीरथी के द्वारा प्रदान की गई इस धरती पर एक अमूल्य धरोहर है। इसका जल अमृत के समान है। इसे हर हाल में स्वच्छ और अविरल बनाए रखना होगा। यह बातें भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने अपने जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर एक निजी सोशल मीडिया चैनल पर एक साक्षात्कार में कही।

UP News

अनामिका चौधरी ने कहा कि लगभग एक माह बाद यहां माघ मेला शुरू हो जाएगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु एक मास तक गंगा के तट पर रुक कर तप, हवन, यज्ञ व पूजन इत्यादि करेंगे। ऐसे में गंगा विचार मंच से जुड़े हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य और बढ़ जाता है कि हम इस अवसर का लाभ उठाते हुए एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

सामाजिक चिंतक व पत्रकार नंद गोपाल वर्मा डब्ल्यूजेआई मीडिया रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित

दशाश्वमेध घाट पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु, स्नानार्थी व गंगा विचार मंच के स्वयंसेवकों से जानकारी साझा करते हुए अनामिका चौधरी ने बताया कि बहुत जल्द यह घाट पक्का बनेगा तथा माघ मेले के बाद इस पर कार्य भी शुरू हो जाएगा। अपने जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर गंगा विचार मंच के जुड़े उत्साही कार्यकर्ताओं को धन्यावाद देते हुए उन्होंने कहा कि जन्मदिवस पर आप सब यदि मुझे कोई उपहार देना चाहते हैं तो प्रयास करें कि गंगा में पॉलिथीन, कचरा व गंदा पानी न जाने पाए। यही मेरे लिए जन्मदिन का बड़ा उपहार होगा।

UP News

इस अवसर पर गंगा विचार मंच के स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट अष्टभुजा घाट, संकट मोचन रोड, जीटी रोड दारागंज पर स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज पॉलिथीन मुक्त प्रयागराज के साथ-साथ मतदाताओं के लिए जनजागरण अभियान अनामिका चौधरी के नेतृत्व में निकाला।

Political News : मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थता की, पर महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को नजरअंदाज कर रहे : राउत

इस अवसर पर गंगा विचार मंच के आज के कार्यक्रम की टीम लीडर मृणाली मिश्रा व हरिओम साहू के साथ मंदाकिनी मिश्रा, शिल्पी निषाद, सविता सिंह, अर्चना पांडेय, दुर्गेश नंदिनी,शगुन सिंह, विकास केलकर, राकेश मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव,अधिवक्ता अजय द्विवेदी, कैलाश दत्ता, आनंद जायसवाल, सोमनाथ मिश्रा, विमल मिश्रा, अमित सिंह, पंकज राय, सचिन मिश्रा, सुरेश यादव, संदीप तिवारी,अमन कुमार, मीडिया सह प्रभारी, राहुल मिश्रा एवं कृष्णा जी शुक्ल, अन्नु निषाद, प्रांत सह संयोजक गंगा विचार मंच कैप्टन सुनील निषाद भी उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Kashi Vishwanath: नया कॉरिडोर बनने पर चमत्कार, श्रद्धालु बढ़े, चढ़ावा 100 करोड़ पार

Download 31
Kashi Vishwanath:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:43 AM
bookmark

जरूर पढ़ें-

Kashi Vishwanath: वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर का नया कॉरिडोर बनने के बाद चमत्कार हुआ है। यहां पर सब कुछ बदल गया है। हर चीजों में बढ़ोत्तरी हुई है। न सिर्फ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है बल्कि, चढ़ावा भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। आने वाले समय में दोनों में और भी इजाफा होगा।  

Kashi Vishwanath:

बकौल मंदिर प्रशासन, बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए शिवभक्तों ने दिल खोलकर भोले के दरबार में नकदी, सोना, चांदी और अन्य धातुओं का चढ़ावा चढ़ाया है। बात करें, कुल चढ़ावे की तो उसकी 100 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धाम के लोकार्पण से अब तक श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 50 करोड़ से अधिक की नकदी दान की गई है। इसमें से 40 प्रतिशत धनराशि आनलाइन सुविधाओं के उपयोग से प्राप्त हुई है। [caption id="attachment_49161" align="alignnone" width="300"]Kashi Vishwanath: Kashi Vishwanath:[/caption] वहीं श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 50 करोड़ से अधिक की बहुमूल्य धातु (60 किलो सोना, 10 किलो चांदी और 1500 किलो तांबा) भी है। आस्थावानों द्वारा दिये गये सोना व तांबे का प्रयोग करके गर्भगृह की बाहरी एवं आंतरिक दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया है। वर्मा के अनुसार, 13 दिसंबर 2021 से लेकर अब तक श्रद्धालुओं द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक का अर्पण किया गया है, जो मंदिर के इतिहास में सर्वाधिक है। साथ ही गत वर्ष की तुलना में ये राशि लगभग 500 प्रतिशत से अधिक हैं। सुनील ने बताया कि लोकार्पण के बाद से लेकर अब तक मंदिर में 7.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया हैै। बता दें, धाम परिसर के चारों द्वार पर लगे हेड स्कैनिंग मशीन के जरिए नियमित अंतराल पर श्रद्धालुओं की गिनती की जाती है।

Kashi Vishwanath:

आपकी जानकारी के लिए बता दें, लोकार्पण के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आने श्रद्धालुओं की संख्या माहवार दिये गए हैं। माह श्रद्धालुओं की संख्या दिसंबर – 2021 4842716 जनवरी -2022 7459471 फरवरी – 2022 6856142 मार्च – 2022 7171163 अप्रैल – 2022 6587264 मई – 2022 6290511 जून – 2022 6916981 जुलाई – 2022 7681561 अगस्त – 2022 6711499 सितंबर – 2022 4013688 अक्टूबर – 2022 3830643 नवंबर – 2022 3870403 दिसंबर (1 से 12) 1350000 कुल : 73582042 पांच सालों में निकल आएगी कॉरिडोर की लागत: मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया, श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण और मुआवजा में तकरीबन 900 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। आने वाले समय में धाम में सुविधाओं के विस्तार से भक्तों की संख्या बढ़ना निश्चित है, जिससे शिवभक्तों की ओर से चढ़वा भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि चढ़ावे के अलावा कॉरिडोर में बने भवनों से भी अतिरिक्त आय होगी। माना जा रहा है कि कॉरिडोर की लागत अगले 4 से 5 साल में भक्तों के चढ़ावे और परिसर में नवनिर्मित भवनों से होने वाली आय से पूरी कर ली जाएगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लोकार्पण के बाद मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं में लगातार बेहतरी का प्रयास किया गया है। पेयजल व्यवस्था, छाया की व्यवस्था, मैट व अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ, साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। सुगम दर्शन व्यवस्था में 50 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि साफ सफाई व्यवस्था में 200 कर्मियों एवं दर्शनार्थियों को बेहतर सुरक्षा एवं सुविधा देने के लिए 100 कर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा लॉकर, हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले वृद्ध व दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।