Ukrainian Citizen Suicide : काशी के एक गेस्ट हाउस में यूक्रेनी नागरिक के सुसाइड करने की घटना सामने आयी, चल रहे युद्ध से काफ़ी परेशान था नागरिक

रूस की रहने वाली है मृतक युक्रेनी नागरिक की दोस्त
बताया जा रहा है कि Ukrainian Citizen Suicide घटना में जिस व्यक्ति ने फांसी लगाई उसकी दोस्त रूस की रहने वाली हैं और वह भी इस समय भारत आयी हुई हैं। हालांकि अभी वे तमिलनाडु में हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिल चुकी है और वे शाम तक वाराणसी पहुँचने वाली हैं। पुलिस को नारद घाट के पास स्थित भेलुपुर क्षेत्र के मुन्ना गेस्ट हाउस से कमरा नम्बर 15 के अंदर से कुछ नशीली दवाएं और सिरिंज भी बरामद की हैं। जो कि मामले (Ukrainian Citizen Suicide) को दूसरी तरफ भी मोड़ती हैं। गेस्ट हाउस संचालक ने यह भी बताया कि नागरिक रविवार को बिहार के सासाराम जाना था। लेकिन दरवाजा न खोलने पर जब अंदर देखा गया तो उसका शव लटकता हुआ मिला।Taliban : अफगानिस्तान के महिलाओं के साथ ऐसा क्यों?
अगली खबर पढ़ें
रूस की रहने वाली है मृतक युक्रेनी नागरिक की दोस्त
बताया जा रहा है कि Ukrainian Citizen Suicide घटना में जिस व्यक्ति ने फांसी लगाई उसकी दोस्त रूस की रहने वाली हैं और वह भी इस समय भारत आयी हुई हैं। हालांकि अभी वे तमिलनाडु में हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिल चुकी है और वे शाम तक वाराणसी पहुँचने वाली हैं। पुलिस को नारद घाट के पास स्थित भेलुपुर क्षेत्र के मुन्ना गेस्ट हाउस से कमरा नम्बर 15 के अंदर से कुछ नशीली दवाएं और सिरिंज भी बरामद की हैं। जो कि मामले (Ukrainian Citizen Suicide) को दूसरी तरफ भी मोड़ती हैं। गेस्ट हाउस संचालक ने यह भी बताया कि नागरिक रविवार को बिहार के सासाराम जाना था। लेकिन दरवाजा न खोलने पर जब अंदर देखा गया तो उसका शव लटकता हुआ मिला।Taliban : अफगानिस्तान के महिलाओं के साथ ऐसा क्यों?
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








Kashi Vishwanath:[/caption]
वहीं श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 50 करोड़ से अधिक की बहुमूल्य धातु (60 किलो सोना, 10 किलो चांदी और 1500 किलो तांबा) भी है। आस्थावानों द्वारा दिये गये सोना व तांबे का प्रयोग करके गर्भगृह की बाहरी एवं आंतरिक दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया है। वर्मा के अनुसार, 13 दिसंबर 2021 से लेकर अब तक श्रद्धालुओं द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक का अर्पण किया गया है, जो मंदिर के इतिहास में सर्वाधिक है। साथ ही गत वर्ष की तुलना में ये राशि लगभग 500 प्रतिशत से अधिक हैं।
सुनील ने बताया कि लोकार्पण के बाद से लेकर अब तक मंदिर में 7.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया हैै। बता दें, धाम परिसर के चारों द्वार पर लगे हेड स्कैनिंग मशीन के जरिए नियमित अंतराल पर श्रद्धालुओं की गिनती की जाती है।