Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri: जनवरी महीने में पाच राज्यों में विधानसभा चुनाव का आगाज हुआ तब से इन राज्यों में चुनाव लड़ाई तेज हो गई। आज गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट (Assembly Seat) पर वोट डाले जाएंगे।
आपको बता दू, नोएडा, जेवर और दादरी (Noida, Jewar & Dadri) में 243 मॉडल बूथ (Model Booth) बनाए हैं और 25 पिंक बूथ (Pink Booth) भी बनाए गए हैं। लेकिन बूथ तक निजी वाहन से आने के लिए नियम बनाए (Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri) गए हैं।
यदि आप अपनी निजी बाइक और कार (Bike & Car) से भी वोट (Vote) डालने के लिए बूथ तक पहुंच सकते हैं, लेकिन नए नियमो के मुताबिक आपको अपनी निजी बाइक या कार को बूथ से 200 मीटर पहले ही पार्क करना होगा।
यदि आप दूसरे राज्य से आ रहे हैं तो, बॉर्डर पर गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में रहने का पहचान पत्र (Identity Card) दिखाना अनिवार्य होगा।
और अगर आप दूसरे राज्य के हैं तो, आपातकालीन हालात में ही एंट्री दी जाएगी (Entry for only in emergency situations)। दिल्ली, गाजियाबाद (Ghaziabad), हरियाणा, बुलंदशहर बॉर्डर (Bulandshahr Border) पर पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात कर दी गई है
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर (Commissioner of Police of Gautam Budh Nagar) आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, “अगर किसी भी मतदान केंद्र या शहर में कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी, छेडछाड करने की या बवाल मचने की खबर मिलती है तो, 3 से 5 मिनट में पुलिस फोर्स असुरक्षित जगह पहुंच जाएगी और दोषिओं पर कड़ाई से कार्यवाही करेगी।”
>> जरूर पढ़े:- Covid-19 spread in Deer: अमेरिका में सफेद पूंछ वाले हिरणों में फैला कोविड-19…
पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह कहा की, “चुनाव शांति पूर्ण तरिके से हो इसके लिए जिले में चुनाव संपन्न कराने को 8 IPS, 4 ADCP, 13 ACP और 26 इंस्पेक्टर (Inspectors) और 878 सब इंस्पेक्टर (Sub Inspectors), 4043 हेड कांस्टेबल (Head Constables) एंव 3368 होमगार्ड (Home Guards), PAC की तीन कंपनियों समेत करीब 15 हजार से अधिक की संख्या में पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात कि गई है। वहीं 113 कलस्टर मोबाइल टीम (Cluster Mobile Teams) भी बनाई गई हैं।”
नोएडा, जेवर और दादरी (Noida, Jewar & Dadri) के 50 केंद्रों में से 243 को मॉडल बूथ (Model Booths) बनाया गया है. वहीं खासतौर पर महिला वोटरों (Women Voters) के लिए 25 पिंक बूथ (Pink Booths) भी बनाए गए हैं।
दिव्यांग (Handicap) भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने आएं इसके लिए, दिव्यांगो की सुविधा अनुसार 7 बूथ बनाए गए हैं। यदि हम मॉडल बूथ की बात करें तो आपको बता दू, सभी बूथ को फूल-हार, गुब्बारों, रंगोली और ‘मतदान करो’ जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर से सजाया है।
इसी के साथ ही, बूथ पर सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point), पिने का पानी और शौचालय आदि का भी इंतजाम किया गया है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी (Social Distance), मास्क (Mask), सैनिटाइजर (Sanitizers) आदि की व्यवस्था भी की गई है।
पहली बार वोट करने आ रहे युवाओं को “थैंक्स का कार्ड (Thanks Card)” भी दिया जाएगा। (Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri)