Kedarnath Yatra 2023 : रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। केदारनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने तथा रुक-रुक कर बर्फबारी होने से यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है क्योंकि यहां आने के पैदल मार्ग एक बार फिर ताजा बर्फ गिरने से भर गए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे और यात्रा की तैयारियों के लिए अब एक माह से भी कम का समय बचा है।
Kedarnath Yatra 2023
पिछले कुछ दिनों में हुई बर्फबारी से र्भैंरो और कुबेर क्षेत्रों के पास बड़े हिमखंड आ गए हैं, जिनसे पैदल यात्रा मार्ग फिर अवरुद्ध हो गया है। खराब मौसम के बीच मार्ग को सुचारू बनाए रखने के लिए रूद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्री केदारनाथ मंदिर की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए अधिकारियों को 15 अप्रैल तक की समय सीमा दी है।
हिमखंड आने से बंद हो गया रास्ता
प्राधिकरण के अभियंता सुरेन्द्र रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया था और रास्ता आवाजाही खोल दिया गया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते अब फिर से कई स्थानों पर हिमखंड आने से रास्ता बंद हो गया है।
अभियंता ने बताया कि यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए श्रमिकों को काम पर लगाया गया है, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है।
यात्रा की तैयारियां तेजी से जारी
हालांकि, उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी श्रमिक बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं ताकि मार्ग को आवाजाही हेतु जल्द से जल्द खोला जा सके।
इसके अलावा, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में टूटी रेलिंग का मरम्मत कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा जल संस्थान द्वारा यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए पेयजल स्टैंड पोस्ट, हैंडपम्प एवं पेयजल लाईनों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है।
NCLAT : गूगल को नहीं मिली राहत, देना होगा 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना
उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।