Thursday, 2 May 2024

Kedarnath Yatra: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक की मौत

Kedarnath Yatra / रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। केदारनाथ में रविवार को हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की…

Kedarnath Yatra: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक की मौत

Kedarnath Yatra / रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। केदारनाथ में रविवार को हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि हादसा दोपहर के समय केदारनाथ में जीएमवीएन हैलीपैड पर हुआ।

Kedarnath Yatra

हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग से संबंधित एजेंसी में कार्यरत था और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची टीम में शामिल था।

यमुनोत्री जा रहे तीर्थयात्री की मृत्यु

इसके अलावा यमुनोत्री धाम के दर्शनों को जा रहे गुजरात के एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने यहां बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के बाद गुजरात के सूरत के कौशम्भा के कनक सिंह (62) मां यमुना के दर्शन के लिए जा रहे थे और रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

बड़कोट के थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि तीर्थयात्री की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उत्तराखंड में पिछले साल चार धाम यात्रा पर आए कई श्रद्धालुओं की ह्रदयाघात या अन्य कारणों से मौत हो गयी थी जिसके बाद सरकार ने 55 वर्ष से अधिक उम्र तथा किसी भी बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करवाने की सलाह जारी की है।

केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर सरकार ने लगाई पाबंदी, ये खास वजह Kedarnath Yatra 2023

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post