Tuesday, 26 November 2024

Uttrakhand News: पहाड़ के चार जिलों में मोस्ट वांटेड ठग पकड़ा गया

नवीन बिष्ट (ब्यूरो प्रमुख) Uttrakhand News: अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। पहाड़ के आधा दर्जन से अधिक जिलों में ठगी करने वाले एक…

Uttrakhand News: पहाड़ के चार जिलों में मोस्ट वांटेड ठग पकड़ा गया

नवीन बिष्ट (ब्यूरो प्रमुख)

Uttrakhand News: अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। पहाड़ के आधा दर्जन से अधिक जिलों में ठगी करने वाले एक शातिर ठग को अल्मोड़ा पुलिस ने धर दबोचा है। इस मोस्ट वांटेड ठग की गिरफ्तारी अल्मोड़ा एसएससी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में गठित विमल प्रसाद (सीओ अल्मोड़ा) के नेतृत्व में की गई है।

Uttrakhand News

अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने चेतना मंच को बताया कि हल्द्वानी के जेल रोड मोहल्ले में रहने वाले मोहनचंद पांडेय का पुत्र रितेश पांडेय पिछले काफी अर्से से पहाड़ के विभिन्न जिलों में ठगी का साम्राज्य चला रहा था। यह सुपर ठग सीधे-साधे लोगों को बड़ी बड़ी नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगता था।

इस ठग के खिलाफ अलमोड़ा दन्या थाने में एफ आई आर संख्या 14/ 22 पर 420 का मुकदमा कायम हुआ था। इसके अलावा थाना लमगड़ा, थाना काशीपुर, थाना रामनगर, थाना मुखानी, थाना मल्लीताल, थाना काठगोदाम में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी।

एसएसपी ने बताया कि इस ठग को पकड़ने के लिए सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में दन्या के थानाध्यक्ष सुशील कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल प्रेम सिंह एवं इंदर कुमार शामिल थे। टीम ने इस बदमाश की घेराबंदी करते हुए सर्विलांस की मदद से इसे आज गिरफ्तार कर लिया। इस अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

Himachal Pradesh: वजह क्या रही? हिमाचल की वो सीटें जहां सबसे कम मार्जिन से हुआ जीत हार का फ़ैसला

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post