Monday, 18 November 2024

Rajasthan Election : आखिर मान गए पायलट, जीत के लिए करेंगे एकजुट प्रयास

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में पार्टी के सभी विधायक और…

Rajasthan Election : आखिर मान गए पायलट, जीत के लिए करेंगे एकजुट प्रयास

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।

Rajasthan Election

UP Live News : हत्या के आरोपी को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों का आरोप

राजस्थान में परंपरा बदलने को तैयार कांग्रेस

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस नेतृत्व के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में इस बारे में चर्चा की गई कि राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को कैसे बदला जाए। उनका कहना था कि उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों पर कांग्रेस नेतृत्व ने संज्ञान लिया और दिशानिर्देश दिए।

Rajasthan Election

Maharashtra Politics: क्या शरद पवार पार्टी का अस्तित्व बचा पाएंगे? एनडीए के साथ अजित पवार का गठबंधन कितना टिकेगा?

बैठक में हुई खुले मन से चर्चा

पायलट ने संवाददाताओं से कहा कि राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा को कैसे तोड़ा जाए, इसको लेकर सार्थक चर्चा हुई है। हमने सभी मुद्दों पर खुले मन से चर्चा की और सबने विश्वास जताया कि फिर से कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। पायलट ने अपनी ‘जन संघर्ष यात्रा’ के दौरान प्रदेश सरकार के समक्ष तीन मांगें रखी थीं, जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का पुनर्गठन, सरकारी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से प्रभावित युवाओं को मुआवजा और पिछली वसुंधरा राजे सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच शामिल थी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#rajasthannews #rajasthanelection #newdelhi #congress #rahulganghi #mallikarjunkharge #sachinpilot

Related Post