Monday, 30 December 2024

Noida AAP Party News: 23 जुलाई को कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर ‘आप’ ने की बैठक

Noida AAP Party News: आम आदमी पार्टी ने 23 जुलाई को होने जा रहे पश्चिम प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी…

Noida AAP Party News: 23 जुलाई को कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर ‘आप’ ने की बैठक

Noida AAP Party News: आम आदमी पार्टी ने 23 जुलाई को होने जा रहे पश्चिम प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर पार्टी की बैठक नोएडा में आयोजित की।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने की। बैठक में पार्टी नेताओं में बिलासपुर चेयरमैन संजय चेची राकेश अवाना नितिन प्रजापति कैलाश शर्मा उदय मलिक रईस ठाकुर राहुल सेठ अनिल चेची मनोज यादव विजय श्रीवास्तव हाजी लाल परशुराम चौधरी वीरेन चौधरी जीतू पल्ला मुन्ना गुप्ता मोहम्मद सरताज दीपक सिंह यामीन अंसारी प्रिंस राजोरिया दीपक ठाकुर अमर सिंह चौहान पंडित उमेश गौतम विवेक शर्मा विक्की भाटी विनोद कुमार आशीष कुमार आदि प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।Noida AAP Party News

Noida AAP Party News: उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह मौजूद रहेंगे

बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि पार्टी का पश्चिम प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन 23 जुलाई को पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका जी की अध्यक्षता में होगा जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह मौजूद रहेंगे इसी की तैयारी को लेकर जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक गई। यह सम्मेलन गाजियाबाद में होगा। सम्मेलन में पार्टी के कई राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे। जिला प्रभारी सीएम चौहान ने बताया कि यह सम्मेलन पार्टी के संगठन को धार देने में काफी कारगर साबित होगा।Noida AAP Party News 

#noidanews #aap #arwindkejriwal #manishsisodiya #sanjaysingh #delhigovt #yogi 

Greater Noida Farmer Protest : सीईओ के तबादले से खुश किसानों ने ऋतु महेश्वरी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Related Post