Sunday, 19 May 2024

Greater Noida Farmer Protest : सीईओ के तबादले से खुश किसानों ने रितु महेश्वरी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

अमन भाटी, 20 जुलाई 2023, ग्रेटर नोएडा Greater Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा किसान…

Greater Noida Farmer Protest : सीईओ के तबादले से खुश किसानों ने रितु महेश्वरी को लेकर कह दी ये बड़ी बात
अमन भाटी, 20 जुलाई 2023, ग्रेटर नोएडा

Greater Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा किसान सभा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी (Transfer of Noida CEO Ritu Maheshwari) को उनके पद से हटाए जाने पर किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दरअसल किसानों का मानना है कि रितु महेश्वरी किसान विरोधी अधिकारी थी। किसानों का कहना है कि यह हमारी जीत की तरफ पहला कदम है। सीईओ रितु महेश्वरी का तबादला किसानों की जीत की तरफ इशारा कर रहा है। वहीं किसानों ने अब भी प्राधिकरण पर डेरा डाला हुआ है।

Transfer of Noida CEO Ritu Maheshwari:

Noida CEO Ritu Maheshwari Transfer
Noida CEO Ritu Maheshwari Transfer

किसान विरोधी रवैये के कारण नाखुश थे किसान

Greater Noida Latest News किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) के नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से तबादले को किसानों की जीत बताया है। तबादले से किसानों में खुशी की लहर है। रितु माहेश्वरी किसान विरोधी रवैये के कारण कुख्यात थी। ग्रेटर नोएडा के किसान आंदोलन के कारण सीईओ रितु माहेश्वरी का किसान विरोधी नजरिया सरकार की नजर में आ गया था। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को मध्यस्थ बनाकर हाई पॉवर कमेटी बनाने के बाबत एक लिखित समझौता ग्रेटर नोएडा के किसान सभा के आंदोलनरत किसानों के साथ किया था जिस समझौते का सीईओ ने पालन नहीं किया। इस कारण सरकार ने सीईओ का तबादला कर किसानों के पक्ष में संदेश देने की कोशिश की है।

रितु महेश्वरी से किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा था समाधान

Greater Noida Latest News  रिंकू प्रधान ने बताया कि प्राधिकरण और शासन के साथ हुए किसानों के समझौते को रद्द करने के बाद किसानों में काफी रोष था जिसके चलते किसानों ने दोबारा से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था । सीईओ रितु महेश्वरी के तबादले (Transfer of Noida CEO Ritu Maheshwari) की सूचना मिलते ही किसानों में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया। उन्होंने बताया कि सीईओ से किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते सरकार ने उन्हें हटा दिया गया है। हम तब तक धरने प्रदर्शन पर डटे रहेंगे जब तक कि हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती।

अगली खबर

Greater Noida Farmer Protest: किसानों ने अधिकारियों से बातचीत के प्रस्ताव को ठुकराया, बीजेपी के खिलाफ लगाए नारे

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

#GreaterNoidaFarmerProtest #GreaterNoida #FarmerProtest #newsinhindi #hindinews #breakingnews #newsupdate #hindinewsupdate

Related Post