Sunday, 17 November 2024

Section 144 In Noida: मोहर्रम के जुलूस की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी,माहौल बिगाड़ने वाले पुलिस की रडार पर

Section 144 In Noida: मोहर्रम के जुलूस के दौरान कमिश्नरेट पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगी। इसके अलावा सादी वर्दी…

Section 144 In Noida: मोहर्रम के जुलूस की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी,माहौल बिगाड़ने वाले पुलिस की रडार पर

Section 144 In Noida: मोहर्रम के जुलूस के दौरान कमिश्नरेट पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगी। इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी लोगों पर कड़ी निगाह रखेंगे। अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने वाले लोग असमाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा। यह बात अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने कहीं।आपको बता दें की आगामी त्योहारों को ढेखते हुए 20 जुलाई से 3 अगस्त तक गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू रहेगी ।

माहौल बिगाड़ने वाले लोग असमाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा : आनंद कुलकर्णी,अपर पुलिस आयुक्त 

Section 144 In Noida
मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने जारचा थाने में ग्राम समिति सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वह मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक निकलवाने में पुलिस का सहयोग करें। कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें जिससे शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

Section 144 In Noida
Section 144 In Noida

अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नज़र Section 144 In Noida

अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें जिससे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान ड्रोन के माध्यम से पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी पुलिस द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह फैलाते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी के साथ ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी टू ग्रेटर नोएडा सार्थक सेंगर, थाना प्रभारी ज्ञान सिंह सहित जारचा व अन्य गांवों के संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

Section 144 In Noida

Noida News Live : पुलिस ने महिलाओं को दिया सुरक्षा कवच,”अभियान मिशन शक्ति” से रक्षा का वादा

Related Post