Saturday, 30 November 2024

नोएडा में अलग अलग स्थानों पर चोरों ने बोला धावा, स्कूटी, लैपटॉप व फोन चुराए Noida News

Noida News : नोएडा शहर में पिछले 24 घंटों में चोरी की आधा दर्जन घटनाएं घटित हुई हैं। नोएडा के…

नोएडा में अलग अलग स्थानों पर चोरों ने बोला धावा, स्कूटी, लैपटॉप व फोन चुराए Noida News

Noida News : नोएडा शहर में पिछले 24 घंटों में चोरी की आधा दर्जन घटनाएं घटित हुई हैं। नोएडा के अलग अलग सेक्टरों में हुई इन घटनाओं में अज्ञात चोर एक स्कूटी समेत लाखों रुपये की कीम का सामान चोरी कर ले गए हैं।

Noida News

आपको बता दें कि नोएडा ​कमिश्नरी की पुलिस दावा करती है कि बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान में बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जाता है। फिर भी अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नोएडा में सक्रिय अनेक अपराधी ”चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से नहीं” वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगे हुए हैं। पिछले मात्र 24 घंटे में नोएडा शहर में चोरी की आधा दर्जन घटनाएं घटित हुई हैं।

मैनेजर के 2 लैपटॉप चोरी

सेक्टर 125 स्थित एक कंपनी की पार्किंग में खड़ी मैनेजर की कार से चोरों ने दो लैपटॉप चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाना सेक्टर 126 में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर 125 स्थित पाणिग्रही डेटाफ्लो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर के पद पर कार्यरत सूरज पाणिग्रही ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने गत 17 जुलाई को अपनी कार कंपनी की पार्किंग में खड़ी की थी। उनकी कार में उनके दो लैपटॉप तथा बैग रखा हुआ था।

ड्यूटी खत्म करने के बाद जब वह पार्किंग में पहुंचे तो उनकी कार में रखे दोनों लैपटॉप व बैग गायब था। बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पार्किंग स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Read More – Noida News : लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करके लोगों को बर्बाद करने वाले दोबारा जेल में

सोसाइटी की पार्किंग से स्कूटी चोरी

थाना बिसरख क्षेत्र के 7 एवेन्यू गौर सिटी 1 सोसाइटी की पार्किंग से एक व्यक्ति की स्कूटी चोरी हो गई। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सोसायटी में रहने वाले कंचन कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत 21 जुलाई को उन्होंने रात के समय सोसाइटी के टावर सी के नीचे पार्किंग में अपनी स्कूटी खड़ी की थी। 23 जुलाई की रात्रि को वह स्कूटी लेने के लिए पार्किंग में गए तो उन्हें स्कूटी गायब मिली।

उन्होंने आसपास काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सोसाइटी के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

चार मोबाइल फोन चोरी

थाना फेज 2 स्थित होजरी कंपलेक्स में पार्सल की डिलीवरी देने आए डिलीवरी ब्वॉय के बैग से चोरों ने चार मोबाइल फोन चोरी कर लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हैरानी की बात यह है कि करीब 16 दिन बाद यह मुकदमा दर्ज हुआ है। कुलेसरा मयूर कुंज कॉलोनी निवासी पंकज कुमार फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत हैं।

गत 14 जुलाई को वह होजरी कंपलेक्स की एक कंपनी में पार्सल की डिलीवरी देने आए थे। पंकज के मुताबिक वह कंपनी में पार्सल की डिलीवरी देने अंदर चले गए। कुछ समय बाद जब वह बाहर आए तो उन्हें बैग में रखे 4 मोबाइल फोन गायब मिले। पंकज ने आसपास लोगों से पूछा कि लेकिन फोन के बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पंकज ने पुलिस को सूचना दी। करीब 16 दिन बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में उत्पात मचाने वाले शराबी भेजे गए जेल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post