Monday, 2 December 2024

Greater Noida Farmer Protest : प्लाटों पर पेनल्टी के अधूरे प्रस्ताव पर किसानों ने जताया ऐतराज

Greater Noida Breaking News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लगातार किसानों द्वारा रात दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा…

Greater Noida Farmer Protest : प्लाटों पर पेनल्टी के अधूरे प्रस्ताव पर किसानों ने जताया ऐतराज

Greater Noida Breaking News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लगातार किसानों द्वारा रात दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान अपनी चार मुख्य मांगों को लेकर धरने स्थल पर डटे हुए हैं। किसान सभा के 85वें दिन पक्के मोर्चे में हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने 2025 तक किसान कोटे के प्लाटों पर पेनल्टी के संबंध में 12 अगस्त को प्रस्तावित प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में अधूरे प्रस्ताव पर किसानों ने पर ऐतराज जताया है और चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर ऐतिहासिक रूप में आंदोलन को बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा। गुरुवार को 85वें दिन किसान सभा के धरने की अध्यक्षता भंवर सिंह प्रधान हबीबपुर ने की एवं संचालन सतीश यादव ने किया।

Greater Noida Breaking News : किसान सभा ने लिखित रूप में जताया ऐतराज

Greater Noida Latest News : किसान सभा के धरने को संबोधित करते हुए डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि हमारी कई दौर की बातचीत में प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ किसान कोटे के प्लाट पर किसानों के संदर्भ में पेनल्टी के प्रावधान को समाप्त करने पर सहमति बनी थी, परंतु अखबार में एसीईओ आनंदवर्धन द्वारा बयान देकर 2025 तक पेनल्टी समाप्त करने के प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में ले जाने की बात कही गई है। जबकि सहमति पेनल्टी के प्रावधान को खत्म करने पर हुई है। इस संबंध में किसान सभा ने लिखित में अपना ऐतराज प्राधिकरण के अधिकारियों को दे दिया है।

Greater Noida Breaking News

Greater Noida Breaking News : इन चार मांगों पर अड़े हुए हैं किसान

Greater Noida News In Hindi : किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आंदोलन के मुख्य चार बिंदु 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने की नीति और नए कानून को लागू करने के संबंध में आंदोलन लगातार चल रहा है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने 13 अगस्त तक का वक्त मांगा है। 13 अगस्त तक किसान सभा ने प्राधिकरण अधिकारियों को उक्त चारों मुद्दों पर अपना रुख साफ करने का समय दे दिया है। 10% आबादी प्लाट के संबंध में पहले और दूसरे दौर की बातचीत में प्राधिकरण के अधीनस्थ अधिकारियों ने नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को 650 हेक्टेयर भूमि खर्च होने और 7800 करोड रुपए का बोझ प्राधिकरण पर पडने का आंकड़ा दिया था। किसान सभा ने इस आंकड़े पर अपना एतराज जताया।

Greater Noida Breaking News

Greater Noida Breaking News : अधिकारियों ने 13 अगस्त तक का मांगा समय

Greater Noida Today News : नतीजे में मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किसान सभा की समिति के साथ मिलकर सही आंकड़ा निकालना के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए जिसमें एक हफ्ते तक किसान सभा की टीम ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर वास्तविक आंकड़ा जुटाया। जिसमें केवल 240 हेक्टेयर भूमि बकाया चार प्रतिशत प्लाटों पर खर्च होनी है उसमें भी किसान मूल मुआवजे सहित विकास शुल्क जमा करेंगे। इस तरह प्राधिकरण पर कोई वास्तविक भार नहीं आएगा जो जमीन किसानों को वापस मिलेगी वह जमीन मूल रूप से किसानों की ही है इस तरह अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा जानबूझकर नए मुख्य कार्यपालिका अधिकारी के सामने 10% आबादी प्लाट की मांग को इस तरह पेश किया गया जैसे इस वजह से प्राधिकरण पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा। 9 अगस्त को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से हुई वार्ता में उन्होंने कहा है कि मैं उक्त चारों बड़े मुद्दों पर 13 अगस्त तक बता पाऊंगा। किसान सभा के जिला सचिव जगबीर नंबरदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि धरना मुद्दों को हल करें बिना नहीं उठेगा धरना लगातार चलता रहेगा।

Greater Noida Breaking News : धरने को 85 दिन होने के बाद भी लगातार बढ़ रही संख्या

किसान सभा के एक्शन कमेटी के सदस्य और नेता गवरी मुखिया ने कहा धरने की शुरुआत मुद्दों को पूरी तरह हल करने के मकसद से की गई थी। मुद्दों को हल करे बिना आंदोलन खत्म नहीं होगा। आंदोलन में ऐतिहासिक तौर पर महिलाएं भूमिहीन बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। पहली बार महिलाएं किसान नौजवान और खेतीहर मजदूर एक साथ एकजुट होकर आंदोलन कर रहे है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि आज 85 वें दिन भी दिन रात का धरना होने के बावजूद किसानों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है प्राधिकरण और सरकार के पास किसानों की समस्याओं को हल करने के अलावा कोई चारा नहीं है यदि 12 तारीख को प्राधिकरण की ओर से उक्त चारों मुद्दों पर पॉजिटिव रुख नहीं आया तो किसान सभा आंदोलन को बड़ा रूप देते हुए 20000 से भी अधिक संख्या में प्रदर्शन करेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी सत्ताधारी पार्टी और प्राधिकरण अधिकारियों की होगी।

Greater Noida Breaking News : यह लोग मुख्य रूप से रहे उपस्थित

धरने में मुख्य रूप से अमित यादव, सुरेश यादव, मोहित यादव, निशांत रावल, केशव रावल ,सुंदर, सुशील सुनपुरा, अजय पाल भाटी, महेश प्रजापति, शेखर प्रजापति, यतेंद्र मैनेजर, मनोज भाटी, नरेंद्र भाटी, सत्येंद्र खारी, निरंकार प्रधान, आशा यादव, पूनम भाटी, गीता भाटी, तिलक देवी, सरिता भाटी प्रेमवती रेखा चौहान, मोनू मुखिया, डॉक्टर जगदीश, भीम नागर नितेश नागर एवं हजारों किसान उपस्थित रहे।

Bulandshahr Cyber Crime: कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कॉल आए तो हो जाएं सावधान !

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

 

Related Post