Tuesday, 7 May 2024

Bulandshahr Cyber Crime: कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कॉल आए तो हो जाएं सावधान !

  Bulandshahr Cyber Crime:  बुलंदशहर में साइबर फ्रॉड करने वाले ठगो ने एक युवक के फोन को हैक कर खाते…

Bulandshahr Cyber Crime: कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कॉल आए तो हो जाएं सावधान !

 

Bulandshahr Cyber Crime:  बुलंदशहर में साइबर फ्रॉड करने वाले ठगो ने एक युवक के फोन को हैक कर खाते से लाखों रुपए उड़ा दिए। युवक ने एक ऐप डाउनलोड किया और उसके साथ धोखाधड़ी हो गई।

Bulandshahr Cyber Crime फोन हैक किया और कर ली ठगी 

बुलंदशहर के नगर कोतवाली के पन्नी नगर क्षेत्र के रहने वाले अमित ने तहरीर देकर बताया कि पिछले दिनों उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी से बोल रहा है।  व्यक्ति ने अमित से कहा कि वह उसके कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकता है। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि वह अपनी कार्ड की लिमिट नहीं बढवाना चाहता है जिसके बाद कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि यदि कार्ड की लिमिट नहीं बढ़ाना चाहता है तो उसे कार्ड को ब्लॉक करना होगा। कार्ड को ब्लॉक करने के लिए वह एक ऐप भेज रहा है जिससे कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

Nuh Accused Encounter: नूंह हिंसा में दो आरोपियों का एनकाउंटर, आरोपी सैकुल के पैरों में लगी गोली

इस ऐप में कार्ड की डिटेल भी भरनी होगी। युवक के पास व्हाट्सएप पर एक लिंक आया जिसमें एक ऐप था। युवक ने ऐप को डाउनलोड कर अपने कार्ड की डिटेल भरी और उसके साथ फ्रॉड हो गया। कुछ देर बाद युवक को एहसास हुआ कि उसके खाते से 1 लाख 97000 निकाल लिए गए हैं। यह ठगी कार्ड को हैक करके नहीं फोन को हैक करके की गई थी क्योंकि उसके 3 अलग-अलग कार्डों से पैसे निकाले गए। एक कार्ड से 98000 दूसरे कार्ड से 64000 और तीसरे से 34000 रुपए।

Bulandshahr Cyber Crime

सावधानी है ठगी से बचने का तरीका

Greater Noida Hindi News: साइबर अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। अलग-अलग तरीकों से चाहे वह इंश्योरेंस के नाम पर हो, कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो या अन्य किसी और तरीके से लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी संदिग्ध अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें। किसी भी ऐप को डाउनलोड ना करें और अपना ओटीपी किसी से शेयर ना करें। लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।

Bulandshahr News: किशोरी से बार-बार किया था दुष्कर्म, 18 साल बाद मिली सजा, लंबी लड़ाई के बाद सज़ा के ऐलान से पीड़िता हुई भावुक

Related Post