Sunday, 19 May 2024

Bulandshahr News: किशोरी से बार-बार किया था दुष्कर्म, 18 साल बाद मिली सजा, लंबी लड़ाई के बाद सज़ा के ऐलान से पीड़िता हुई भावुक

  Bulandshahr News:  आरोपी ने एक लड़की को डरा धमका कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया था । जब…

Bulandshahr News: किशोरी से बार-बार किया था दुष्कर्म, 18 साल बाद मिली सजा, लंबी लड़ाई के बाद सज़ा के ऐलान से पीड़िता हुई भावुक

 

Bulandshahr News:  आरोपी ने एक लड़की को डरा धमका कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया था । जब पीड़िता के साथ ये घटना हुई थी उस वक्त उसकी उम्र  महज़ 16 साल थी ,पीड़िता ने पूरे मामले की पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद से यह मामला न्यायालय में चल रहा था। 18 साल बाद दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दोषी माना है। सजा को एक नजीर बनाते हुए दोषी को 15 साल का कारावास और 26000 के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 18 साल तक पीड़िता ने न्याय पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी, जब उसके साथ दुष्कर्म हुआ था तो उसकी उम्र 16 साल थी ,आज पीड़िता 34 साल की महिला है लेकिन उस घटना के जख्म उस वक्त हरे हो गए जब आरोपी को सज़ा हुई । सज़ा के ऐलान के बाद पीड़िता भावुक हो गई ।

15 साल कारावास और जुर्माना

Bulandshahr Crime News:  मामला बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव का है। यहां पर 18 साल पहले एक युवक ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। 19 नवंबर 2005 को थाना अरनिया में पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर बताया था कि गांव का ही रहने वाला एक युवक घर में घुसा और बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी की उम्र लगभग 16 साल थी एक बार दुष्कर्म करने के बाद कई बार बेटी को डराया धमकाया और लोक लाज और उसकी इज्जत का हवाला देते हुए बार-बार दुष्कर्म किया।

Noida Hindi News Desk पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने बाद में जांच कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया था। मामला तभी से न्यायालय में चल रहा था। सभी बयान और गवाहों के आधार पर और दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद न्यायालय ने व्यक्ति को दोषी माना और 15 साल कारावास की सजा सुनाई और 26000 का जुर्माना भी लगाया है।

Bulandshahr News: अपराधियों के लिए ऐसी सजा है एक नजीर

कानूनों में लगातार सखती के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश की पुलिस अपराधों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बढ़ते अपराधों के बीच न्यायालय के इस प्रकार के फैसले अपराधियों के लिए एक मिसाल की तरह है। ऐसे फैसले अपराधों को कम करने में एक अहम भूमिका निभाते हैं।

Nuh Accused Encounter: नूंह हिंसा में दो आरोपियों का एनकाउंटर, आरोपी सैकुल के पैरों में लगी गोली

Related Post