सार
Noida News : कहते हैं कि ‘‘उत्तम स्वास्थ्य दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है।’’ जो इंसान स्वस्थ्य है वह कुछ भी कर सकता है। अस्वस्थ इंसान को जीते जी अपना जीवन नर्क के समान लगता है। इसी प्रकार का संदेश देने के लिए सैकड़ों युवक-युवतियों ने एक खास आयोजन किया। इस आयोजन में 10 किमी तक दौडक़र स्वस्थ व सक्रिय जीवन जीने का महत्व बताया गया।
विस्तार
आपको बता दें कि सोमवार को नोएडा शहर में एक खास आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के अभियान में जुटी नोएडा वॉरियर्स (Noida Warriors) नामक संस्था ने 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया। इस आयोजन में आधा दर्जन सामाजिक संगठनों ने अपना-अपना योगदान दिया। आयोजन के दौरान ऐसा लगा कि मानो नोएडा समेत पूरा एनसीआर (NCR) दौड़ रहा हो।
जब दौड़े नोएडा वॉरियर्स
सोमवार को नोएडा वॉरियर्स ने 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन सुधीर चपराना के माध्यम से मोजो मैराथन द्वारा नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में किया। इस कार्यक्रम का समर्थन द अर्थ सेवर्स फाउंडेशन, युवा सोशल शक्ति (वाईएसएस) फाउंडेशन, आपका ड्रीम फाउंडेशन और ड्रीम कॉन्सेप्ट ने किया। इस कार्यक्रम में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। दौड़ का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम से प्राप्त धन का उपयोग पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया जाएगा।
Noida News
कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और समर्थकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। कार्यक्रम प्रायोजक बिकानो, याकुल्ट, गोल्ड जिम, हेन फू्रट, ईज माई ट्रिप शामिल रहे। मेडिकल पार्टनर के रूप में मेट्रो हॉस्पिटल का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूरज गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुधीर, सूरज सिंह, शिवेक, मीना, मुनेजा, आदि लोग उपस्थित रहे। Noida News
Noida Big News बडी खबर: 23 अगस्त की शाम को भी खुलेंगे सभी स्कूल, चन्द्रायान-3 का लाइव टेलीकास्ट देखेंगे बच्चे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।