Delhi Lockdown Metro Services : आगामी 8 सितंबर से देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) आयोजित होने जा रहा है। यह विशिष्ट कार्यक्रम 10 सितंबर तक चलेगा। इसलिए दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर में 8 से 10 सितंबर तक लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी, क्योंकि इस अवधि के दौरान न तो सड़कों पर वाहन दौड़ेंगे, न स्कूल खुलेंगे। यहां तक की सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या दिल्ली और नोएडा मेट्रो का संचालन भी प्रभावित होगा या नहीं ? तो हम आपको बतातें कि इस अवधि के दौरान मेट्रो संचालन की क्या स्थिति रहेगी।
Delhi Lockdown Metro Services
आपको एक बार फिर से बता दें कि 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली, नोएडा और पूरे एनसीआर में अघोषित कफर्यू जैसी स्थिति रहने वाले हैं। राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2023 New Delhi) को लेकर दिल्ली पुलिस (delhi police) की तरफ से ट्रैफिक का प्लान जारी कर दिया गया है। दिल्ली में शुक्रवार 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक नई दिल्ली जिले में ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के प्रवेश या संचालन पर बैन लगा दिया है।
प्रगति मैदान में आयोजित होगा जी-20 सम्मेलन
गैर-जरूरी वाहनों को पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (expressway) और अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही भारी माल वाहन, मध्यम माल वाहन और हल्के माल वाहन पर भी बैन रहेगा है। ऐसे में लोगों को इस दौरान आने जाने के लिए दिल्ली मेट्रो (delhi metro) सबसे बेहतर विकल्प रहेगा। भारत की अध्यक्षता में यह जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) दिल्ली के प्रगति मैदान में नवनिर्मित भारत मंडपम सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह
दिल्ली में बाहरी वाहनों के प्रवेश और आवाजाही पर प्रतिबंध 7 सितंबर को आधी रात से लागू हो जाएगा। हालांकि, इस दौरान दिल्ली मेट्रो (delhi metro service) की सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो सर्विसेज अपने तय समय के अनुसार चलेंगी। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (delhi traffic police) ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को दिल्ली में आवाजाही के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। सम्मेलन के मद्देनजर इस इलाके में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने कहा कि लोग 8 सितंबर से 10 सितंबर तक मेट्रो से ही सफर करें।
इन स्टेशनों पर कुछ समय के लिए बंद रहेगी मेट्रो
दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को 8 से 10 सितंबर तक हर दिन लगभग 30 मेट्रो स्टेशनों को कुछ घंटों के लिए बंद करने के लिए कहने की योजना बनाई है। यह सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट (VVIP movement) के दौरान ही होगा। इन स्टेशनों में हवाई अड्डे और प्रगति मैदान के साथ-साथ राजीव चौक, सरदार पटेल मार्ग और खान मार्केट स्टेशन शामिल हैं। वीवीआईपी आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए बंद किया गया है। पुलिस ने मेट्रो यूनिट के लिए अतिरिक्त पैरा मिलिट्री फोर्स का भी अनुरोध किया है। मेट्रो सेवाएं बाधित नहीं होंगी, लेकिन यात्री कुछ समय पर प्रभावित स्टेशनों में प्रवेश करने या बाहर नहीं निकल सकेंगे।
वेरिफिकेशन के बाद ही एंट्री
नई दिल्ली जिले में होटल, अस्पताल और अन्य जरूरी सेवा से संबंधित कार्यों के लिए जिम्मेदार वाहनों को वेरिफिकेशन के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वास्तविक निवासियों, अधिकृत वाहनों और ऊपर उल्लिखित जरूरी सेवा प्रदाताओं को पहचान दस्तावेज अवश्य साथ रखना चाहिए। अधिकारी ने बताया कि मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य ट्रैफिक को रजोकरी सीमा से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति होगी। इस ट्रैफिक को एनएच-48 से राव तुला राम मार्ग – ओलोफ पाल्मे मार्ग पर भेजा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि एनएच-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। Delhi Lockdown Metro Services
Delhi Shut Down : दिल्ली में नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लोगों की एंट्री पर लगा बैन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।