Wednesday, 30 October 2024

Noida News : KBC-15 में पहुंचा नोएडा का लाल, नोएडावासी मांग रहे हैं दुआएं

Noida News / KBC-15 :  इंडिया के सबसे बड़े गेम शो केबीसी को लेकर नोएडा से एक बड़ी खबर आ…

Noida News : KBC-15 में पहुंचा नोएडा का लाल, नोएडावासी मांग रहे हैं दुआएं

Noida News / KBC-15 :  इंडिया के सबसे बड़े गेम शो केबीसी को लेकर नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि नोएडा का एक लाल कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) के सीजन 15 में पहुंच गया है। नोएडा का यह युवक केबीसी को होस्ट कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भी पहुंच गया है और गेम के प्रथम पांच प्रश्नों का सही जवाब देकर 10 हजार रुपये जीत चुका है। अब नोएडा के इस लाल के लिए नोएडावासी दुआ मांग रहे हैं कि यह युवक केबीसी सीजन 15 का विनर बने।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि इन दिनों सोनी टीवी पर भारत के ​चर्चित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण हो रहा है। इस शो को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। मंगलवार की शाम केबीसी (kaun banega crorepati) का 12वां एपिसोड प्रसारित किया गया। इस एपिसोड में नोएडा के एक युवक वरुण केसरवानी हॉट सीट पर पहुंच गए हैं। वरूण केसरवानी केबीसी (kaun banega crorepati) के प्रथम पांच सवालों के सही जवाब देकर 10 हजार रुपये की राशि जीत चुके हैं। इसके बाद ​एपिसोड का वक्त समाप्त हो जाने के कारण वरूण आगे नहीं खेल से और आज यानि बुधवार की रात को प्रसारित होने वाले शो में वरुण केसरवानी आगे का गेम खेलेंगे।

Noida News : वकील को भी ठग लिया, नेपाल में दाख़िला दिलाने के नाम पर ठगे एक करोड़ रुपये

नोएडा की प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है वरुण

आपको बता दें कि वरुण केसरवानी मूल रुप से यूपी के अयोध्या के रहने वाले हैं और नोएडा में स्थित फिनटेक कंपनी में जॉब करते है। बताया जाता है कि जिस वक्त केबीसी के सीजन 15 के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे थे, उस समय वरूण ने रजिस्ट्रेशन के लिए ट्राय किया था, जिसके बाद वरूण को केबीसी में बुला लिया गया। नोएडा के इस लाल के केबीसी में पहुंचने पर नोएडावासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और वरुण के लिए दुआएं मांग रहे हैं।

नोएडा का 13 साल का बच्चा भी बजा चुका है डंका

आपको बता दें कि केबीसी में नोएडा से पहुंचने वाले वरुण पहले प्रतियोगी नहीं है। वरुण से पहले भी नोएडा का एक 11 साल का बालक केबीसी में अपना डंका बजा चुका है। नोएडा के रहने वाले 13 साल के आराध्य गुप्ता ने वर्ष 2021 में प्रतिभाग किया था और साढ़े 12 लाख रुपये जीते थे। उस वक्त आराध्य कक्षा 6 में पढ़ते थे और अमिताभ बच्चन के समक्ष हॉट सीट पर बैठे थे। Noida News

Noida News Live डाक्टर ने मानवता को किया शर्मसार, बीमार बच्चियों के न्यूड वीडियो बनाकर कर दिए वायरल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post