Sunday, 17 November 2024

Noida Theft:नोएडा में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं,सावधान और सतर्क रहना जरूरी

Noida Theft: नोएडा के विभिन्न इलाको में कल चोरी की कई वारदातें सामने आई है जिसमे चोरों  ने लाखों के…

Noida Theft:नोएडा में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं,सावधान और सतर्क रहना जरूरी

Noida Theft: नोएडा के विभिन्न इलाको में कल चोरी की कई वारदातें सामने आई है जिसमे चोरों  ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया ।

पीजी व मेडिकल स्टोर में चोरी

चोरों ने पीजी व मेडिकल स्टोर से दो लैपटॉप व तीन मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया।सर्फाबाद गांव स्थित शिकागो होम्स पीजी में रहने वाले क्रपेश गवले ने पुलिस की शिकायत में बताया कि वह गत दिन अपने कमरे में सो रहा था। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था सुबह के समय अज्ञात युवक उनके कमरे में घुसकर दो मोबाइल फोन और दो लैपटॉप चोरी कर ले गया। चोरी की यह घटना पीजी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीडि़त ने थाना सेक्टर-113 में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त ने पुलिस को युवक की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है।

Noida Theft
वहीं थाना फेस-1 क्षेत्र के नवाज स्थित सुंदर मेडिकल स्टोर से चोरों ने कर्मचारी रंजीत कुमार शर्मा का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ग्राहक को दवाई दे रहा था और उसका मोबाइल फोन काउंटर पर रखा हुआ था किसी व्यक्ति ने मौका पाकर उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

घर से लाखों के जेवरात, एलईडी व नगदी पर चोरों ने हाथ किया साफ

बैखोफ चोरों ने अलग-अलग स्थान पर Noida Theft की दो वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए के जेवरात,नगदी तथा कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़तों की शिकायत पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने Noida Theft में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से जनपद मैनपुरी निवासी यतेंद्र पाल मोरना गांव में किराए पर रह रहे हैं। गत दिनों उनकी एक रिश्तेदार श्रुति उनसे मिलने के लिए आई थी। रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमरे से उनके सोने-चांदी के आभूषण व मोबाइल फोन को चोरी कर लिया। श्रुति ने पुलिस से Noida Theft की शिकायत में बताया कि चोरी की जानकारी मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने जब घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें एक व्यक्ति गली में घूमता तथा सीढिय़ों पर चढ़ता उतरता हुआ दिखा। युवक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। श्रुति ने सौरव पर चोरी करने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वही सेक्टर-22 के जी ब्लॉक में रहने वाले अमित रावत के घर पर चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोर गत 1 सितंबर की दोपहर को उनके घर से 10 लाख के जेवर 100000 की नगदी, एलइडी टीवी, एप्पल की स्मार्ट वॉच और वीवो कंपनी का मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। अमित रावत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ Noida Theft मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।Noida Theft

Greater Noida : पुलिस लाइन में चले धुएं वाले गोले, सब कुछ हुआ धुआं ही धुआं

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post