Noida Gurjar Samaj नोएडा। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर (संसद) में असभ्य व असंसदीय भाषा का प्रयोग कर भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने अल्पसंख्यक समाज के प्रति अपनी नफरत को जग जाहिर कर दिया है। सत्ताधारी पार्टी के सांसद की असंसदीय भाषा साफ जाहिर करती है कि भाजपा की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर है। लोकतंत्र के मंदिर में खुलेआम असंसदीय भाषा का उपयोग करने वाले सांसद के खिलाफ भाजपा ने कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई करना भी जरूरी नहीं समझा। यह बात समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के महासचिव विकास यादव ने कही।
दो समुदायों के बीच खाई को और गहरा करने का काम किया : विकास यादव
महासचिव श्री यादव ने कहा कि सांसद रमेश विधूड़ी ने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है उस तरह की भाषा का आम बोलचाल में भी उपयोग करने में शर्म महसूस होती है। उनकी असंसदीय भाषा ने दो समुदायों के बीच खाई को और गहरा करने का काम किया है इससे जहां आपसी सौहार्द बिगड़ेगा वही लोगों के मनों में कटुता आएगी। उन्होंने कहा कि इस इस तरह की असंसदीय भाषा का उपयोग कर आपसी द्वेष फैलाने वाले सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए थी। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व व वरिष्ठ नेता पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं। यही कारण है कि अब तक रमेश विधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने दोहरे मापदंड से अलग हटकर सांसद रमेश विधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर एक नया संदेश दे, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके।
Noida Gurjar Samaj
ये है पूरा मामला :
संसद की कार्यवाही के दौरान बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनके लिए कटुआ, आतंकवादी व मुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। ये शब्द न सिर्फ एक सांसद के लिए अपमानजनक थे, बल्कि गैर संसदीय शब्द भी थे। इस पूरे मामले में लगातार बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की जा रही है।
ग्वालियर में जमकर हुआ बवाल, गुर्जर समाज के लोगों ने तोड़ दिए 200 वाहन, 15 लोग घायल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।