Thursday, 28 November 2024

Noida News : मेट्रो का तार काटने का प्रयास, ब्लू लाइन पर हुई दिक्कतें

    नोएडा । दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सोमवार सुबह मेट्रो संचालन में देरी के कारण दैनिक यात्रियों…

Noida News : मेट्रो का तार काटने का प्रयास, ब्लू लाइन पर हुई दिक्कतें

    नोएडा । दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सोमवार सुबह मेट्रो संचालन में देरी के कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी हुईं। ब्लू लाइन के नोएडा सिटी सेंटर व नोएडा सेक्टर-61 के बीच मेट्रो देरी से चली।
दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार सुबह टिवटर पर बताया कि नोएडा सिटी सेंटर व सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो का संचालन देरी से हो रहा है। इसके अलावा पूरे मेट्रो नेटवर्क में कहीं भी कोई व्यवधान नहीं है और सभी रूटों पर मेट्रो का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।
दरअसल थाना फेस-3 क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने मेट्रो रूट पर केबिल काटकर चोरी करने का प्रयास किया जिसके चलते मेट्रो के संचालन में देरी आई। पुलिस के मुताबिक चोरों ने रस्सी से मेट्रो रूट पर अल सुबह करीब 4.00 बजे चढक़र मेट्रो के तार को काटने का प्रयास किया। चोर मौके पर अपना सामान और रस्सा छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। जिस समय चोरों ने तार काटने का प्रयास किया उस समय मेट्रो का संचालन बंद था। तार से छेड़छाड़ के प्रयास के कारण सिग्नल में ट्रिपिंग हो गई और इस कारण मेट्रो के संचालन में देरी आयी। गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के बाद नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी के बीच मेट्रो का संचालन धीमी गति से रहा जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने ऑफिस व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य कार्यों के लिए लेट होना पड़ा।

Related Post