Wednesday, 27 November 2024

ग्रेटर नोएडा में अधिकारी और व्यापारियों ने मिलकर लगाई झाड़ू

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। भारत के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वच्छता पखवाड़ा…

ग्रेटर नोएडा में अधिकारी और व्यापारियों ने मिलकर लगाई झाड़ू

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। भारत के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही  सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह 10 बजे ग्रेटर नोएडा स्थित जगत फार्म मार्केट में किया गया। Central GST विभाग से निशा वर्मा, संयुक्त आयुक्त जीएसटी सौम्या गुप्ता, उपायुक्त जीएसटी एवं जगत फार्म व्यापार मंडल के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रमदान एवं जन भागीदारी के साथ-साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

Greater Noida News

सड़कों पर झाड़ू लगा सफाई करके दिया संदेश

समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने बताया कि सफाई अभियान का प्रारंभ कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छ भारत श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रेष्ठ भारत बनाने का भरपूर प्रयास किया गया। सड़क, गली, मोहल्ले आदि की सफाई करके साफ-साफ संदेश दिया गया कि अब भारत को स्वच्छ भारत बनाकर ही रहेंगे तथा उपस्थित समस्त लोगों के द्वारा स्वच्छ भारत बनाने की शपथ भी ग्रहण की गई। उन्होंने बताया कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि हमें अपने आसपास सफाई का ध्यान रखना चाहिए।

इस दौरान मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

इस स्वच्छ भारत मिशन में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल से सहभागिता करने वाले मनजीत सिंह, विजेंद्र सिंह आर्य, हरेन्द्र भाटी, राजवीर सिंह पटवारी, मनोज गर्ग, ओम रायज़ादा, टीपी सिंह, मुकेश जैन, राजीव बैसला, एवं  Central GST विभाग से  अंबुज श्रीवास्तव, अधीक्षक,  एसके सिन्हा, अधीक्षक महाराज सिंह, अमरीश शर्मा नक्षत्र पाल सिंह, मनोज अग्रवाल महेंद्र पाल सिंह, मुकेश मीणा, बंटी अग्रवाल, मुकुल गोयल, सुखेंद्र यादव, देवेंद्र भड़ाना, रविंद्र टाइगर, बंटी अग्रवाल आदि अनेक व्यापारी वर्ग एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नशे में धुत्त क्रेटा कार के ड्राइवर ने 3 गायों को पहुंचाया गोलोक, 2 घायल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post