Sun’s Transit in Libra 2023: कार्तिक संक्रांति : सौर मास गणना के आधार पर सूर्य का कन्या राशि से निकल कर तुला राशि में प्रवेश होगा। सूर्य का यह राशि परिवर्तन सूर्य संक्रमण काल के रुप में जाना जाता है जिसे संक्रांति समय भी कहा जाता है. 17 अक्टूबर को रात्रि 25:29 मिनिट पर सूर्य का तुला राशि प्रवेश होगा. धार्मिक रुप से इस समय को कार्तिक संक्रांति के रुप में मनाया जाता है. कार्तिक संक्रांति उन कुछ संक्रांतियों में बेहद विशेष होती है जब सूर्य की स्थिति का बदलाव काफी विशेष प्रभाव दिखाता है.
Sun’s Transit in Libra 2023:
सूर्य का तुला राशि में जाना ज्योतिष अनुसार सूर्य की स्थिति को निर्बल बनाने वाला भी होता है. सूर्य को राज्य, राजा एवं सत्ता पर गहरा असर डालने वाला ग्रह माना गया है. सूर्य की निर्बल स्थिति का असर राजनीति एवं आगामी परिणामों पर भी पड़ने वाला है. सूर्य का तुला में प्रवेश इस वर्ष के अनुसार कई मायनों में महत्वपुर्ण है. सूर्य जब तुला राशि में प्रवेश करेगा तब उसका योग केतु और मंगल ग्रहों के साथ होगा और उसके बाद बुध का प्रवेश होने पर तुला राशि में सूर्य चतुर्ग्रही योग में भी शामिल होगा.
संक्रांति पुण्य काल समय
कार्तिक संक्रांति का आरंभ 17 अक्टूबर को रात्रि 25:29 बजे तुला राशि में प्रवेश के साथ आरंभ होगा. 30 मुहूर्त संक्रांति का पुण्य काल 18 अक्टूबर को दोपहर तक व्याप्त रहेगा. संक्रान्ति पूजन एवं स्नान दान का आरंभ 18 अक्टूबर 2023 को बुधवार के दिन आरंभ होगा. तुला संक्रान्ति पुण्य काल प्रात:काल 06:23 से 12:06 तक रहने वाला है. तुला संक्रान्ति महा पुण्य काल सुबह 06:23 से 08:18 तक रहेगा.
तुला संक्रांति पर राशि अनुसार स्नान दान से जुड़े कार्य
कार्तिक संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कार्य आरंभ हो जाते हैं. इस दिन स्नान एवं दान के कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है. यह दिन भारत वर्ष में अलग अलग रुपों में मनाया जाता है इस दिन पर दीपदान करने का भी विशेष महत्व होता है जिसे आकाश दीपदान के रुप में मनाया जाता है.
सूर्य की स्थिति केतु के साथ होने पर इस समय के दौरान राशि अनुसार कुछ कार्य करने से अशुभ प्रभावों में कमी आएगी. इसी के साथ सूर्य के ग्रहण योग का अशुभ प्रभाव कम होगा.
Sun’s Transit in Libra 2023
मेष राशि वालों को संक्रांति के दिन गुड़ और चावल का दान करना चाहिए.
वृष राशि
वृष राशि वालों को तुला संक्रांति के दिन जल में इलायची डाल कर स्नान करना चाहिए. साथ ही सफेद तिलों का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को तुला संक्रांति के दिन गेहूम के साथ घी का दान करना चाहिए.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को चाहिए की इस दिन पर चावलों के साथ घी का दान करें.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को चाहिए की सूर्य की शुभता हेतु आज के दिन लाल दाल के साथ घी का दान करें.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को चाहिए कि तुला संक्रांति के दिन लाल पुष्प के साथ मूंग दाल का दान करें.
तुला राशि
तुला राशि वालों पर ही सूर्य का गोचर होगा अत: संक्रांति के दिन तिलों और खस का दान जरूर किया जाए.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को चाहिए की संक्रांति के दिन लाल चंदन और लाल पुष्प से भगवान को जल अर्पित करें तथा खीर का दान करें.
धनु राशि
धनु राशि वालों को चाहिए की तुला संक्रांति के दिन कपूर के साथ केसर भगवान भास्कर को अर्पित करना चाहिए.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए इस संक्रांति के दिन नीले लाल रंग के वस्त्र अथवा ऊनी वस्त्र का दान करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को चाहिए की तुला संक्रांति के दिन गेहूं के साथ गुड़ का दान करें.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए तुला संक्रांति समय पर घी और केसर का दान करना उत्तम होता है.
नवरात्रि मेला के अवसर पर विंध्याचल स्टेशन पर प्रशासन द्वारा की गयी विशेष तैयारियां
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।