Pradhikaran News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने सात विभागों का औचक निरीक्षण किया। इन विभागों में 50 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे सेक्टर-6 प्राधिकरण के दफ्तर परिसर में स्थित विभागों का औचक निरीक्षण किया।
एचसीएल कर्मी के घर से लैपटॉप व नगदी चोरी
सीईओ ने किया सात विभागों का औचक निरीक्षण
सीईओ ने सामान्य प्रशासन, व्यावसायिक, संस्थागत, वर्क सर्किल-1, आवासीय लेखा, भूलेख, नियोजन, आवासीय भवन, वर्क सर्किल-10 आवासीय भूखंड लेखा, आवासीय भूखंड, औद्योगिक लेखा, कार्मिक एवं संस्थागत लेखा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली।
Pradhikaran News
गैर हाजिर मिले पांच दर्जन कर्मचारी, वेतन काटने के आदेश
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इनमें से सामान्य प्रशासन, संस्थागत, आवासीय लेखा विभागों में सबसे अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों की अनुपिस्थिति पाई गई। अनुपस्थिति मिलने पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम का कहना है कि काफी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आज जेवर एयरपोर्ट के पास 1184 खुशकिस्मत लोगों को मिलेंगे सस्ते प्लाट,घर बैठे देखें ड्रॉ का लाइव प्रसारण
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।