Saturday, 30 November 2024

स्लम एरिया के बच्चों को यौन शोषण और हिंसा से बचा रहा पुलिस का ये अभियान

Noida News  गरीब और झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के लिए नोएडा में डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव और एसीपी महिला…

स्लम एरिया के बच्चों को यौन शोषण और हिंसा से बचा रहा पुलिस का ये अभियान

Noida News  गरीब और झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के लिए नोएडा में डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव और एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा जिले के 15 स्लम एरिया व आस-पास क्षेत्रों में मिशन शक्ति-4 अभियान के अंतर्गत बच्चो (उम्र 12-18 वर्ष) के लिए मिशन प्रतिभाग (भागीदारी) शुरू किया गया है।

Noida News 
Noida News

 

मिशन प्रतिभाग अभियान बच्चों को स्कूल के बाद की गतिविधियों में शामिल करने और उन्हें पॉक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित होने या अपराध करने से रोकने के लिए एक सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत साइबर, फायर और ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर 5 अलग-अलग समूहों ने कला और शिल्प, नृत्य, नुक्कड़ थिएटर, वृत्तचित्र प्रदर्शन, आत्मरक्षा, सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा और कानूनी जागरूकता के क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम  16 अक्टूबर से शुरू होकर 15 दिनों की अवधि (30 अक्टूबर 2023) तक चलेगा।

सदरग ने दी गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी

इसी क्रम में थाना बीटा 2 में युवा यश फाउंडेशन द्वारा बच्चो को अपनी आत्मरक्षा हेतु किस प्रकार से सजग रहना चाहिए समझाया गया। सेक्टर 17 , सेक्टर 18 की झुग्गी झोपड़ी में किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट के द्वारा बच्चो के लिए पेंटिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सेक्टर 74/75 मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 60 से अधिक (महिलाएं, पुरुष एवं बच्चों) की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम मे संस्था सदरग की भी उपस्थिति रही। सदरग ने उन्हें पोक्सो एक्ट तथा घरेलू हिंसा पर जानकारी देते हुए बताया कि अगर उनके साथ किसी तरह की आपत्तिजनक घटनाएं हो रही हैं तो वो चुप ना रहें ना ही अपनी बच्चियों को चुप रहना सिखाएं, बल्कि इसके खिलाफ आवाज उठाएं एवं पुलिस से सहायता लें। सदरग ने गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बच्चियों को बताया की कोई भी व्यक्ति आपके साथ आपत्तिजनक कॉमेंट, हरकतें कर रहा हो या आपत्तिजनक फोटो/विडियो दिखा रहा हो,किसी प्रकार की लालच दे रहा हो,तो तुरंत अपने माता-पिता से बात करें। भंगेल स्कूल में नुक्कड नाटक का आयोजन कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की काउंसलिंग की गयी और उन्हें जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। सेक्टर 4 , 5 के बारात घर मे नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के तत्वाधान मे मानस हॉस्पिटल से डॉक्टर रजत बंसल द्वारा बस्तियों के बच्चों को सीपीआर प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई । इसके साथ स्वास्तिक क्लिनिक की गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा बालिकाओं को स्त्रियों से संबंधित विशेष रोगों की जानकारी एवम स्वच्छता के बारे में समझाया गया

बच्चो के अंदर आत्मविश्वास व आत्म अभिव्यक्ति में वृद्धि के प्रयास 

मिशन प्रतिभाग में गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ के.एन.एम.ए(किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट) संस्था द्वारा बाल कलाकार प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चो के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करना मुख्य उद्देश्य है। यह समाज में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली संस्था है जिससे बच्चो के अंदर आत्मविश्वास व आत्म अभिव्यक्ति में वृद्धि की जा सके और वह अपनी आवाज व हुनुर को दुनिया के सामने रख सके।

ऐसे बच्चे जिनके पास जीवन स्तर और अवसरों का अभाव होता है व सुविधाऐं नाममात्र की होती है और चाइल्ड एब्यूज का शिकार है, सीडब्लूसी की मदद से लोकल पुलिस के साथ रेस्कयू किये गये है, उनका मिशन प्रतिभाग अभियान में सदरग चाइल्ड लाइन के साथ कई यूनिवर्सिटी, बैनेट यूनिवर्सिटी, आईटी सेक्टर के वालिंटीयर्स व छात्रों के साथ आने से ऐसे बच्चो का जीवन स्तर बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे एक बेहतर जीवन जी सके।

कर्मचारियों के ठेंगे पर CEO के निर्देश, गैर हाजिर मिले पांच दर्जन कर्मचारी, वेतन काटने के आदेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post