Friday, 15 November 2024

युवाओं के बल पर भारत ज्ञान की महाशक्ति बनकर उभरा : डा. अशोक चौहान

Noida News (चेतना मंच)। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. अशोक कुमार चौहान ने कहा है…

युवाओं के बल पर भारत ज्ञान की महाशक्ति बनकर उभरा : डा. अशोक चौहान

Noida News (चेतना मंच)। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. अशोक कुमार चौहान ने कहा है कि युवाओं के कारण भारत ज्ञान की महाशक्ति बनकर उभर रहा है और जल्द ही विश्व में भारत अग्रणी स्थान पर होगा।

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक चौहान ने यह बात एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे 24वें इंटर एमिटी इंस्टीट्यूटशन स्पोर्टस मीट ‘‘संगठन 2023’’ के समापन समारोह और संस्थापक दिवस समारोह के आयोजन पर छात्रों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाली टीमों एवं छात्रों को एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान, गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा, एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपर्सन डॉ. अमिता चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डॉ. अतुल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डॉ. असीम चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी की टीम प्रथम

खेल प्रतियोगिता संगठन 2023 में एमिटी स्कूल इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी की टीम को प्रथम, एमिटी लॉ स्कूल नोएडा को द्वितीय और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
24 वें अंतर संस्थान खेल प्रतियोगिता ‘‘संगठन 2023’’ के दौरान कुल 22 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 65 संस्थानों की कुल 33 टीमों ने हॉकी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, खो खो, बैंडमिंटन, टेबल टेनिस, स्ववैश, सॉफ्ट बॉल, टॅग ऑफ वार शतरंज, कैरम, तैराकी आदि खेलों में भाग लिया।

 

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना आपकी क्षमता और बु़िद्धमता को दर्शाता है जो आपके अंदर समूह कार्य, रणनीति विकास आदि गुणों को विकसित करता है। डॉ. चौहान ने कहा कि आज युवाओं के कारण भारत ज्ञान की महाशक्ती बन कर उभर रहा है और शीघ्र ही विश्व में अग्रणी स्थान पर होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में उंचाईयों पर पहुंचना आसान है, आप सपने देखे और लक्ष्य निर्धारित करे इसके उपरांत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मेहनत करें। एमिटी का उददेश्य हर छात्र को सफलता की एक कहानी बनाना चाहता है।

एमिटी विश्व का प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान : डीएम

गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रख्यात एमिटी परिवार के इस कार्यक्रम में सम्मलित होकर प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है। एमिटी देश में नहीं बल्कि विश्व में शिक्षण के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध संस्थान है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपने जीवन में अनुशासन सदैव अपने घर एवं विद्यालय से सीखते हैं। आप भाग्यशाली है जो आपको इतने बड़े संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि हमेशा बड़े सपने देखों और उसे पूरा करने का प्रयास करो। जीवन में प्रश्न पूछने में कभी झिझकना नही, कभी यह मत सोचे कि लोग क्या सोचेंगे। जीवन में कोई भी कार्य असंभव नहीं है।

इस अवसर पर संगठन 2023 के चेयरपर्सन डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, एमिटी ह्युमिनिटी फांउडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती पूजा चौहान, रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी आनंद चौहान, अरूण चौहान, अजय चौहान, एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट की चेयरपर्सन श्रीमती दिव्या चौहान, एमिऑन की चेयरपर्सन सुश्री सपना चौहान, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के चेयरमैन अजीत चौहान, एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान, एमिटी कैपिटल वेंचर के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अमोल चौहान सहित एमिटी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, संस्थानों के निदेशक व बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

नोएडा : जहां गंगा में प्रवाहित की जाती हैं रावण की अस्थियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post