Friday, 22 November 2024

हादसा : रेलवे फाटक पर लापरवाही, गई मां और दो बेटियों की जान

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में रेलवे फाटक पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के कारण…

हादसा : रेलवे फाटक पर लापरवाही, गई मां और दो बेटियों की जान

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में रेलवे फाटक पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के कारण तीन जानें चली गईं। मेरठ के कंकड़खेड़ा थाना इलाके के कासिमपुर फाटक पर वंदे भारत ट्रेन ने रेहड़े की टक्कर मार दी, जिससे तीन की मौत हो गई। मरने वालों एक महिला और उसकी दो बच्चियां शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Meerut News in hindi

क्या है पूरी घटना

आपको बता दे कि मेरठ के कंकरखेड़ा के अशोकपुरी का रहने वाला नरेश अपनी पत्नी लक्ष्मी और दो बेटियों के साथ घर लौट रहा था। रमेश रेहड़ा चला रहा था। उसकी पत्नी और दोनों बेटियां रेहड़े में बैठी हुई थीं। घर लौटने के दौरान नरेश ने कासिमपुर फाटक बंद देखा तो फाटक के नीचे से रेहड़ा निकालने लगा। इसी दौरान वहां वंदेभारत ट्रेन आ गई। हाईस्पीड ट्रेन की रेहड़े से टक्कर हो गई। हादसे में लक्ष्मी और उसकी दोनों बेटियों की मौत हो गई। सूचना के बाद जीआरपी और कंकरखेड़ा पुलिस ने तीनों शवों को पोसटमॉर्टम के लिए भेजा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।

दो घंटे तक ट्रैक के किनारे पड़े रहे शव

कासमपुर फाटक के पास हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंचे लोग शवों की क्षत-विक्षत हालत देख नहीं पाए। करीब दो घंटे तक तीनों शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े रहे। बाद में तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी पीयूष सिंह ने भीड़ को ट्रैक से हटाया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही है। एसपी पीयूष सिंह ने बताया कि एक महिला और उसकी दोनों बेटियों की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वंदे भारत ट्रेन के आने का सिग्नल ग्रीन था, और क्रॉसिंग बंद थी। इसी दौरान नरेश फाटक के नीचे से रेहड़े को निकालकर रेलवे ट्रैक पार करने लगा और तभी ट्रेन आ गई और तीनों ट्रेन के नीचे आ गईं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

बदायूं में बड़ा हादसा : स्कूल बस और वैन की भिड़ंत में चार की मौत, 15 घायल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post