Bihar News गया । आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि खुली सड़क पर भी शराब की मंडी लगाई जा सकती है। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है बल्कि बिहार प्रदेश के गया शहर की एक सच्ची घटना है। बिहार में शराब बंदी होने के बावजूद बिहार के गया में एक खुली सड़क पर बाकायदा शराब की मंडी लग गई। शराब की मंडी भी ऐसी कि जहां लोगों ने फ्री में शराब की अनेक बोतलें हासिल कर ली। शराबियों ने फ्री में शराब पीने का जुगाड़ बना लिया। नीचे आपको विस्तार से बताते हैं कि बिहार के गया में कैसे सड़क पर ही लग गई शराब की मंडी ?
सोशल मीडिया पर बिहार के गया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त एक कार को देखा जा सकता है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उसमें विदेशी शराब लोड थी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जैसे ही लोगों को पता चला कि उसमें शराब लोड है, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और कार को लूट लिया गया।
शराबबंदी की हकीकत उजागर
बता दें कि राज्य में शराब पर प्रतिबंध है और इसे बेचना और पीना दंडनीय अपराध है। ऐसे में इस कार दुर्घटना ने राज्य में शराबबंदी की हकीकत उजागर कर दी है। बैन के बावजूद बिहार में भारी पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है।
क्या दिखा है वायरल वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि बीच सड़क पर एक कार खड़ी है और लोग उसके पास जा रहे हैं। ये लोग कार की डिग्गी से शराब की बोतलें लूटकर वहां से फरार हो रहे हैं। वीडियो में कई लोगों को ऐसा करते हुए देखा गया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना गया से धोबी-चतरा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 99 के चतरा मोड़ पर 30 अक्टूबर को घटी। हालांकि यह गाड़ी कहां से आ रही है और कहां जा रही है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट की अगर मानें तो कार विदेशी शराब से भरी थी।
जानकारी के बाद जांच में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब शराब ले जा रही गाड़ियों को पकड़ा गया है, बल्कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें इस तरह से शराब ले जाती गाड़ियों का पता चला है। वीडियो को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ यूजर्स ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है तो कुछ यूजर्स ने बिहार में शराबंदी को फेल करार दिया है।
मंत्री की आवाज का नकल कर किन्नर करता था ठगी, साइबर सेल ने ऐसे दबोचा
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।