Wednesday, 27 November 2024

15 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया ED का अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्यवाही

Rajsthan News : जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) इन दिनों काफी चर्चा में है। जिसका कारण नेताओं के यहां लगातार चल…

15 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया ED का अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्यवाही

Rajsthan News : जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) इन दिनों काफी चर्चा में है। जिसका कारण नेताओं के यहां लगातार चल रही छापेमारी और उनके खिलाफ कार्रवाई है। इस बीच राजस्थान से एक बड़ी खबर आई है। खबर यह है कि जांच एजेंसी ईडी के अधिकारी को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मणिपुर के इंफाल में तैनात एक ईडी अधिकारी और उसके एक सहयोगी को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Rajsthan News in hindi

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए ईडी अधिकारी नवल किशोर मीना पर आरोप है कि उन्होंने एक परिवादी से एक बिचौलिए के जरिए चिटफंड से जुड़े एक मामले को बंद करने व संपत्ति कुर्क नहीं करने और गिरफ्तारी से बचाने के लिए 17 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद 15 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए राजस्थान सरकार की जांच एजेंसी एसीबी ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है।

चिटफंड केस को खत्म करने के लिए ली थी रिश्वत

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि परिवादी द्वारा एक शिकायत दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इम्फाल में दर्ज चिटफंड-केस में उसके खिलाफ मामले को खत्म करने, संपत्ति जब्त नहीं करने और गिरफ्तार नहीं करने के बदले ईडी अधिकारी ने एक बिचौलिए के जरिए 17 लाख रुपये मांगे गए थे। वो लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहे थे।

Rajsthan News

जांच एजेंसी के अधिकारी के खिलाफ इस मामले में ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायत का सत्यापन किया और गुरुवार को आरोपी अधिकारी नवल किशोर मीणा उर्फ एनके मीणा को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश के माध्यम से परिवादी से 15 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तारी की गई।

कौन है दोनों आरेपी ?

आपको बता दे कि गिरफ्तार किए गए ईडी अधिकारी नवल किशोर जयपुर जिले के बस्सी के विमलपुरा गांव के रहने वाले है। जबकि उनका सहयोगी बाबूलाल नवगठित कोटपुल्टी-बहरोड़ जिले के मुंडावर के उप रजिस्ट्रार कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं।

नोएडा के यथार्थ अस्पताल में गिरी लिफ्ट, चार गंभीर रुप से घायल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post