Wednesday, 6 November 2024

स्कूल के नन्हे बच्‍चों ने स्वच्छता का एंबेसडर बनकर दीपावली पर दिया बड़ा संदेश

Ghaziabad News  दीपावली के पर्व को लोग खाने-पीने, मिठाई और एकता का पर्व ही मानते हैं, लेकिन हमारे देश का…

स्कूल के नन्हे बच्‍चों ने स्वच्छता का एंबेसडर बनकर दीपावली पर दिया बड़ा संदेश

Ghaziabad News  दीपावली के पर्व को लोग खाने-पीने, मिठाई और एकता का पर्व ही मानते हैं, लेकिन हमारे देश का नन्हा भविष्य दीपावली के लिए कुछ और ही मैसेज लेकर आया है। आपको बता दें जो संदेश बड़े-बड़े नहीं दे सकते वह महाराणा प्रताप स्कूल एवं स्प्रिग डेल स्कूल के नन्हे नन्हे छात्रों ने दीपावली पर महा सफाई अभियान अभियान चला कर सड़कों पर उतरकर बड़ा संदेश दिया है। आप हैरत में रह जाएंगे इन छोटे-छोटे बच्चों ने अपने हाथ के बनाए कचरा और फालतू चीजों से बनाए एक से बढ़कर एक दीपावली गिफ्ट भी तैयार की है। महाराणा प्रताप स्कूल और स्प्रिंग डेजी स्कूल के यह नन्हे छात्र दीपावली के मौके पर महा सफाई अभियान को लेकर सड़कों पर भी उतरे।

नन्हे बच्चों ने दिया बड़ा संदेश.. स्वच्छता के एंबेसडर बनो

महाराणा प्रताप स्कूल चौकी नाम से ही बच्चों में एक वीरता और देशभक्ति का जज्बा बढ़ता है। वहीं इन बच्चों में अपने देश के प्रति स्वच्छता का भी जज्बा है। और इन बच्चों ने दीपावली पर मिठाई और चॉकलेट के गिफ्ट हाथों में लेने की बजाय और अपनी मां पापा से पटाखे और मिठाई लेने के बजाय उनसे एक ही वादा लिया है कि वह अपने आसपास दीपावली के मौके पर स्वच्छता जरूर करें। अब सफाई अभियान चलाएं और अपने आसपास सुंदर स्वच्छ वातावरण बनाएं।

कचरे से सुंदर गिफ्ट बनाने का संदेश

दोनों स्कूल के नन्हे बच्चों ने दीपावली पर एक और बड़ा संदेश दिया है कि जिन चीजों को हम शहरी भागम भाग की जिंदगी में कचरे में फेंक कर बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बना देते हैं। और हम प्रदूषण का कारण बनते हैं। हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। और बच्चों ने अपने घरों में स्वच्छता का एंबेसडर बनने का संकल्प लेते हुए कहा कि हम कचरे से अपनी रचनात्मकता से सुंदर से सुंदर गिफ्ट बनाएंगे और दीपावली पर इन्‍हें घर सजाने के लिए यह संदेश देंगे कि दीपावली स्वच्छता का पर्व है और हम दीपावली पर इतना ढेर सारा कचरा बिना सोचे समझे फेंक देते हैं। हमें उसका अच्छा इस्तेमाल करके बड़े-बड़े गिफ्ट बना लेने चाहिए और हमें प्रदूषण करने से बचना चाहिए।

Ghaziabad News in hindi

बच्चों ने ने दिया जी 20 में कचरे के पार्क का उदाहरण

बच्चों ने कहा कि जी-20 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा यह मैसेज दिया जा चुका है। राजधानी दिल्ली में मोदी जी के नेतृत्व में कचरे से एक ऐसा पार्क बनाया गया है जिसमें जी-20 के तमाम देश के राष्ट्रीय चिन्ह कचरा फेके गए तार और तमाम बेस्ट से बनाए गए हैं। जो दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र बने। बच्चों ने कहा कि हमें अपने घर से ही शुरुआत करनी होगी।

बच्चों ने किया सभी से सड़कों पर उतर कर महा स्वच्छता अभियान का आवाहन

नन्हे बच्चों ने सड़कों पर उतरकर दीपावली पर मन स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा की हर घर में नन्हे बच्चों को स्वच्छता का एंबेसडर बनना होगा और माता-पिता को उसमें साथ देना होगा। ताकि हमारे देश का कोना-कोना स्वच्छ और स्वस्थ हो सके और प्रदूषण का नामोनिशान न रहे।

प्रस्तुति मीना कौशिक

गाजियाबाद का एक ऐसा स्‍कूल जहां कभी पढ़ाया करती थी दुर्गा भाभी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post