Monday, 20 January 2025

स्टील कर्मचारी से बदमाशों ने स्‍कूटी व लाखों की लूटे

Uttar Pradesh News गाजियाबाद क्षेत्र में थाना कोतवाली के धोबी घाट आरओबी के अंतर्गत स्टील कंपनी के कर्मचारी से 9:30…

स्टील कर्मचारी से बदमाशों ने स्‍कूटी व लाखों की लूटे

Uttar Pradesh News गाजियाबाद क्षेत्र में थाना कोतवाली के धोबी घाट आरओबी के अंतर्गत स्टील कंपनी के कर्मचारी से 9:30 लाख रुपये लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन बाइक सवार  बदमाशों ने परी चौक से पीछा करके स्टील कर्मचारी से 9:30 लाख रुपये सहित स्कूटी भी लूट ली और फरार हो गए। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक पुलिस ने 5 टीम में बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। और जल्दी ही बदमाशों की तलाशी और लूट की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

बदमाशों ने स्‍कूटी व रुपये लूटे

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया, कि मामले की सूचना पर पता लगा की संदीप स्टील लोहा मंडी 244 के मालिक संदीप गोयल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उनके कर्मचारी गुप्ता मथुरा से 9:30 लाख रुपये कैश लाया था और इसको उसकी स्कूटी जो ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर खड़ी हुई थी। उसने स्कूटी की डिग्गी में रुपये रखे और गाजियाबाद आ रहा था रास्ते में तीन बाइक सवारों ने उसका पीछा किया और गाजियाबाद कोतवाली थाना अंतर्गत धोबी घाट के आसपास बदमाशों ने उसे रोक लिया और उस पर गाली देने का इल्जाम लगाया। और झगड़ा करते हुए उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया जिसमें 9:30 लख रुपये थे।

गाजियाबाद में एक सनसनीखेज वारदात

गाजियाबाद में एक सनसनीखेज वारदात में स्टील फर्म के कर्मचारियों से तीन बदमाशों ने 9:30 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। संदीप स्टील लोहा मंडी 244 के मालिक संदीप गोयल के मुताबिक उनके कर्मचारी कमलेश गुप्ता मथुरा से यह पैसे लेकर बस से गौतमबुद्धनगर के परी चौक पर आए। परी चौक पर कमलेश की स्कूटी खड़ी थी। इसी स्कूटी में उसने 9:30 लाख रुपये रखे और वह गाजियाबाद आ रहा था। गाजियाबाद में थाना कोतवाली के धोबी घाट आरओबी पर तीन लोग पीछे से आए और उन्होंने आरोप लगाया की कमलेश ने उन्हें रास्ते में गाली दी है। उसके बाद स्टील कारोबारी संदीप गर्ग के कर्मचारी कमलेंदु गुप्ता से शनिवार रात करीब 10 बजे चौधरी मोड़ धोबी घाट आरओबी के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने स्कूटी समेत 9.50 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने स्टील कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली गलौज भी की।

Uttar Pradesh News in hindi 

स्टील कारोबारी संदीप गर्ग ने बताया कि संदीप स्टील के नाम से लोहा मंडी में उनकी फर्म है। मथुरा की पार्टी ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में किल्लत होने के कारण उन्हें नगदी देने के लिए कहा था इसलिए उन्होंने अपने कर्मचारी कमलेंद्र गुप्ता को पैसे लेने के लिए भेज दिया। और इन पैसों के लेनदेन में उन्हें कंपनी का माल देना था। और यह घटना शनिवार की रात 10:00 बजे मथुरा से गाजियाबाद लौटने के दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीछा करके कर्मचारी से पैसे और स्कूटी लूट ली।

पुलिस की पांच टीमें बनाकर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी गई है। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पांच पुलिस की टीम में बना दी गई है और जल्दी ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

प्रस्तुति मीना कौशिक

दिल्ली में बेकाबू बस का रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post