Friday, 21 March 2025

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी टेंटों में आग, कोई हताहत नहीं

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में गीता प्रेस के शिविर के टेंटों में भीषण आग लग गई।…

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी टेंटों में आग, कोई हताहत नहीं

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में गीता प्रेस के शिविर के टेंटों में भीषण आग लग गई। दूर-दूर तक लपटें और धुएं के गुबार उठते हुए दिखाई देने लगे। कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थित हो गई लेकिन फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

कई टेंटों में आग लग गई

महाकुंभ में कई टेंट में अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिन टेंटों में आग लगी उनमें आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश की जा रही है। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग से निकलता काला धुआं पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दे रहा है।

तुलसी मार्ग सेक्‍टर 19 पर घटी है यह घटना

टेंटों में आग लगने की घटना तुलसी मार्ग सेक्‍टर 19 की घटना बताई जा रही है। फायर बिग्रेड के कर्मचारी वहां से लोगों को दूर कर रहे हैं। आग फैलने न पाए, इसलिए आसपास के तंंबुओं में रह रहे लोगों को दूर कर दिया गया है। दर्जन भर कुटिया जलने की बात कही जा रही है। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। Mahakumbh 2025

खाना बनाते समय यह आग लगी

प्रयागराज में महाकुंभ मेले में गीता प्रेस के शिविर के टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगे और देखते ही देखते 20 से 25 टेंट जल कर राख हो गए।

आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी हुई हैं, काफी देर तक आग फैलते ही जा रही थी। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा लिया है। आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है, ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है। आग की घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति बन गई है। लोग आग वाले इलाके से सुरक्षित जगह जा रहे हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।

सीएम योगी ने दुख जताया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में हुई इस आग लगने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने तत्काल मेला प्रशासन को निर्देश दिया है कि स्थिति पर नियंत्रण पाया जाए और राहत व बचाव का कार्य तत्काल किया जाए।

गुरु के अपमान का आरोप, निकाले गए जूना अखाड़े से आईआईटी वाले बाबा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post