Saturday, 30 November 2024

Bharat Atta: प्याज और दाल के बाद अब सस्ते रेट पर सरकार बेचेगी आटा, 10 और 30 किलो के पैकेट में उपलब्ध, जानें नई कीमत

Bharat Atta: त्योहारों के सीजन के मद्देनजर केंद्र सरकार आज से सस्ती दर पर आटा बेचेगी। सरकार द्वारा भारत ब्रांड…

Bharat Atta: प्याज और दाल के बाद अब सस्ते रेट पर सरकार बेचेगी आटा, 10 और 30 किलो के पैकेट में उपलब्ध, जानें नई कीमत

Bharat Atta: त्योहारों के सीजन के मद्देनजर केंद्र सरकार आज से सस्ती दर पर आटा बेचेगी। सरकार द्वारा भारत ब्रांड आटा को 27.50 रुपए प्रति किलो बेचा जाएगा। बता दें कि सरकार यह आटा पहले 29.50 रुपए प्रति किलो के दर पर बेचा जा रहा था, जिसके दाम में दो रुपए की कमी हुई है।

वहीं अगर बात करें बाजार में बिकने वाले खुले आटे की तो इनकी अभी कीमत 35 रुपए प्रति किलो है और बड़ी कंपनियों के ब्रांडेड आटे की कीमत 40 से 55 रुपए प्रति किलो की दर से बिक्री हो रही है। सरकार इस आटे को नैफेड, एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर बेचने वाली है और इसकी पैकिंग 10 और 30 किलो के बैग में होगी।

क्या है सरकार का प्लान

हाल में गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सस्ते दर पर आटे बेचने का फैसला किया है। ऐसे में जहां बाजार में आमतौर पर नॉर्मल ब्रांडेड आटे के 10 किलो वाले पैकेट की कीमत 370 रुपए है वहीं भारत ब्रांड का आटा 275 में मिलेगा।

इस तरह से इन आटों की बेचने के पीछे सरकार का यह कहना है वह गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों के साथ इनकी खुदरा कीमतों को भी नियंत्रण करना है। गौर करने वाली बात यह है कि भारत ब्रांड आटे के ल‍िए एफसीआई सेंट्रल पूल से करीब ढाई लाख टन के गेहूं को आवंटन किया है।

प्याज और दाल भी मिल रहे है कम कीमतों में

इससे पहले सरकार कम कीमतों में प्याज और दाल भी उपलब्ध करा रही है। उपभोक्ताओं को जहां एक किलो प्याज के लिए उन्हें केवल 25 रुपए ही देने पड़ रहे हैं वहीं भारत दाल के लिए उनसे केवल 60 रुपए ही लिया जा रहा है। यही नहीं चीनी और अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों के रेट को भी कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।

Related Post