Monday, 16 December 2024

हैदराबाद में गोदाम की इमारत में भीषण आग में झुलस कर 6 लोगों की मौत

हैदराबाद में एक गोदाम की इमारत में भीषण आग में झुलस कर 6 लोगों की मौत ।

हैदराबाद में गोदाम की इमारत में भीषण आग में झुलस कर 6 लोगों की मौत

Hyderabad News : हैदराबाद में एक गोदाम की इमारत में भीषण आग में झुलस कर 6 लोगों की मौत ।

हैदराबाद में एक कार की रिपेयरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. घटना हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में हुई. यहां एक कार की मरम्मत का काम चल रहा था. इस दौरान ही पास में रखे केमिकल में आग लग गई.

हैदराबाद में एक गोदाम की इमारत में भीषण आग में झुलस कर 6 लोगों की मौत

देखते ही देखते आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे में 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है तो वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि आग लगने की जानकारी जैसे ही दमकल विभाग को लगी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल आग को बुझाकर यह यह जानने की कोशिश की जा रही है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वहां कोई और तो नहीं फंसा हुआ है.

दुबई से लेकर नोएडा तक फैला है महादेव ऐप का गंदा धंधा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post