Tuesday, 26 November 2024

दोस्‍त की बेवफाई से नाराज छात्रा ने रची ऐसी साजिश की सब रह गये दंग

गंगानगर के बक्सर में दोस्‍त की बेवफाई से नाराज एक ग्‍यारहवीं की छात्रा ने उस बेवफा को सबक सिखाने के लिए ऐसी साजिश रची जिससे पुलिस भी चकरा गई

दोस्‍त की बेवफाई से नाराज छात्रा ने रची ऐसी साजिश की सब रह गये दंग

Uttar Pradesh News मेरठ। गंगानगर के बक्सर में दोस्‍त की बेवफाई से नाराज एक ग्‍यारहवीं की छात्रा ने उस बेवफा को सबक सिखाने के लिए ऐसी साजिश रची जिससे पुलिस भी चकरा गई। हालांकि इस छात्रा के अपहरण की कहानी की पुलिस की जांच में यह झूठी निकली। अपने दोस्‍त की बेवफाई का सबक सिखाने के लिए ही छात्रा ने यह साजिश रची थी।

दबाव बनाने पर छात्रा ने बयां की पूरी कहानी

पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो उसने सबसे पहले छात्रा की मोबाइल काल डिटेल निकालकर उसके उस बेवफा दोस्त को ही हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब दोनों को आमने-सामने बैठाया गया तो छात्रा टूट गई और उसने बताया कि वह अपने इस बेवफा दोस्‍त को सबक सिखाने के लिए साजिश रचा था। पुलिस ने बस स्टैंड से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया था और उसका भी विधिवत जांच की थी उसके बाद ही उसे छात्रा की कहानी में झोल नजर आया और फि‍र छात्रा दबाव पड़ते ही टूट गई और उसने सब सच सच       उगल दिया।

ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से निकली थी छात्रा

इंचौली थाना क्षेत्र की कस्थला निवासी कक्षा 11 की छात्रा ने अपने साजिश को अंजाम देने के लिए ट्यूशन के समय को चुना था। वह सोमवार के दिन घर से ट्यूशन के लिए निकली थी। और उसने रात को दस बजे परिजनों को काल किया और बताया कि गंगानगर के बक्सर से आल्टो सवार युवकों ने उसे अगवा कर लिया था। उसने किसी तरह उनसे अपने को छुड़ाकर आबूलेन में चलती कार से कूद कर जान बचाई थी।

Uttar Pradesh News in hindi

छात्रा की गांव के ही लड़के से थी दोस्‍ती

छात्रा पढ़ाई में बहुत अच्‍छी थी उसने इसी वर्ष हाईस्‍कूल में यूपी बोर्ड की परीक्षा 97 फीसदी अंकों के साथ पास की थी। इसी दरम्‍यान उसकी दोस्ती गांव के ही तुषार नागर से हो गई, जो जगत अस्पताल में काम करता है। तुषार ने बाद में छात्रा से दोस्ती तोड़कर अन्य युवती का फोटो अपनी फेसबुक पर अपलोड कर दिया। तब छात्रा ने तुषार को पहले वाट्सएप पर मैसेज करके चेतावनी दी और बाद में इस साजिश को अंजाम दे डाला। हालांकि पहले वह दुखी होकर आत्‍महत्‍या करना चाहती थी लेकिन जब उसमें वह सफल नहीं हुई तो वह कोचिंग में पढ़ने के बाद कई जगह गई और अंत में रात 9:30 बजे भैंसाली बस स्टैंड पर उतर गई। उसके बाद आबूलेन में पहुंचकर वहां से गुजर रहे व्यक्ति से अपने परिजनों को काल कराई। और उसके बाद अपहरण का नाटक की पटकथा परिजनों को सुना डाली।

बड़ी खबर..दूसरों पर जुर्माना लगाने वाली नगर निगम पर ही लगा 50 हजार का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post