Monday, 25 November 2024

हापुड़ में बोरे में बंद मिला महिला का शव, इलाक़े में क्‍यों फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक महिला का शव बरामद हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

हापुड़ में बोरे में बंद मिला महिला का शव, इलाक़े में क्‍यों फैली सनसनी

Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक महिला का शव बरामद हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।

बोरे में मिला महिला का शव

घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ की है। हापुड़ के थाना बाबूगढ़ इलाक़े के गाँव उपैडा के पास सुनसान इलाक़े में एक महिला का बोरे में शव मिला। जैसे ही आस पास के लोगों ने शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौक़े पर पहुँची और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि शव दो दिन पुराना है। पुलिस फ़िलहाल महिला की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की है ताकि महिला की शिनाख्त हो सके। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है के शव को देखकर प्रतीत हो रहा है जैसे महिला की हत्या की गई है और उसके बाद उसके शव को बोरे में डाल कर सुनसान इलाक़े में फेंक दिया गया हो। महिला दिव्यांग और शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

Uttar Pradesh News

पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही

जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौक़े पर पहुँची। शव को क़ब्ज़े में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने के आने के बाद ही हत्या के या मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जाँच कर रही है। फ़िलहाल पुलिस की प्राथमिकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और महिला की पहचान करना है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का ख़ुलासा भी कर दिया जाएगा। सुनसान इलाक़े में दिव्यांग महिला का शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई।

पुलिस रिमांड पर आरोपी: संसद में सेंधमारी के चारों आरोपी, 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजे गए

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post